उत्तराखंड के हरिद्वार में एक अवैध मजार को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया। यह मजार सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई गई थी। इस मजार के निर्माण के लिए प्रशासन से कोई भी अनुमति नहीं ली गई थी। नोटिस के बाद भी जब कब्जे को नहीं हटाया गया तो इसे गिरा दिया गया।
जिला प्रशासन ने बताया कि यह जमीन टिहरी बाँध परियोजना पुनर्विकास मंडल के अधीन थी। मजार के गिराए जाने के समय काफी संख्या में पुलिस बल यहाँ तैनात रहा। इस मजार को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत भी की थी, जाँच के बाद यह कार्रवाई की गई है।
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand: The illegal 'Mazar' built on the land of the Rehabilitation Department in the Mirpur village of Bahadarabad area was demolished today by the Haridwar district administration amid tight security arrangements. pic.twitter.com/aAw0KknsDw
— ANI (@ANI) October 19, 2024
उत्तराखंड में बीते दिनों के काफी अवैध मजारों पर कार्रवाई हुई है। उत्तराखंड सरकार ने लगभग 1000 अवैध मजारों की सूची बनाई है। इन पर एक एक करके लगातार एक्शन जारी है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी इससे पहले कह चुके हैं कि उनके राज्य में लैंड जिहाद नहीं चलेगा।