मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उसने यह धमकी एफबीआई नेशनल हेडक्वार्टर को भेजी थी। धमकी में उसने कहा था कि उसके पास हमला करने के लिए हथियार भी है। वो इंतजार बस ट्रंप के जीतने का करना है।
वेस्ट वर्जिनिया के एफबीआई हेडक्वार्टर में भेजे गए धमकी वाले संदेश में लिखा गया, “अगर ट्रंप जीते तो मैं रुढिवादी ईसाई गंदगी पर हमला करूँगा। मेरे पास एक चुराई हुई एआर15 है और इसके निशाने पर कौन है इसका नाम मैं नहीं बता रहा ताकि मैं अपने प्लान पर काम कर सकूँ…एफबीआई तब तक कुछ नहीं कर सकती जब तक मैं हमले को अंजाम नहीं दे देता।”
BOMB AND MASS SHOOTING THREATS ERUPT IN AMERICA AS VOTING TIME TICKS DOWN, with Jacksonville, Florida polling station cleared by bomb squad (left vid) after "suspicious item" confirmed to have nothing dangerous inside.
— Alex Perez Abba. (@AlexPer51573831) November 5, 2024
Man arrested on Capitol Hill in Washington DC “smelled like… pic.twitter.com/7sW9x11qUz
बता दें एक तरफ जहाँ मास शूटिंग की धमकी देने पर आईजैक को गिरफ्तार गया है तो वहीं अमेरिका में अलग-अलग जगहों पर पुलिस को अराजक तत्वों से धमकियाँ मिलने की बात सामने आई है। कहीं बम धमाकों की बात कही जा रही है तो कहीं किसी और हमले की।
मतगणना चालू रहने के बीच वाशिंगटन डीसी से भी एक मामला सामने आया है जहाँ एक युवक को पुलिस ने इसलिए अरेस्ट किया क्योंकि उसका बदन से ज्वलनशील पदार्थ डालने जाने की गंध आ रही थी। पुलिस ने फौरन उसे अपनी हिरासत में लिया।
गौरतलब है कि इस बार अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के आसार दिख रहे हैं। द एसोसिएटिड प्रेस के आँकड़ों के अनुसार, ट्रंप को अब तक 247 इलेक्टोरल वोट मिले हैं और कमला हैरिस को 210 वोट मिले हैं।