टीएमसी विधायक हुमायूँ कबीर ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में नई बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान किया है। कबीर ने कहा कि छह दिसंबर 2025 तक मस्जिद बनाने का काम शुरू हो जाएगा। हुमायूँ ने दावा किया कि इसके लिए दो एकड़ जमीन पर एक ट्रस्ट बनेगा, जिसमें मदरसों के अध्यक्ष और सचिव शामिल होंगे। कबीर ने यह भी कहा कि मस्जिद निर्माण में धन की कोई कमी नहीं होगी, और वे खुद एक करोड़ रुपये देगा।
हुमायूँ ने बंगाल के मुस्लिम समुदाय की भावना और उनकी ‘सिर ऊँचा कर जीने की तमन्ना’ को इसका कारण बताया। उन्होंने कहा कि नई मस्जिद देश को यह संदेश देगी कि बाबरी ढाँचा को तोड़ने के बाद भी उनकी संस्कृति और पहचान कायम है।
हुमायूँ कबीर पहले भी विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने भाजपा समर्थकों के खिलाफ हिंसक टिप्पणी की थी। उनके इस बयान पर भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।