Wednesday, December 25, 2024
Homeदेश-समाजबांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस आई एक्शन में, अब तक 175 की हुई...

बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस आई एक्शन में, अब तक 175 की हुई पहचान: LG ऑफिस के आदेश के बाद कार्रवाई, जल्द सब भेजे जाएँगे अपने मुल्क

अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ ये अभियान शनिवार (21 दिसंबर 2024) की शाम 6 बजे से बाहरी दिल्ली क्षेत्र में शुरू हुआ और लगातार 12 घंटे तक चला।

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाते हुए 175 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की है। अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ ये अभियान शनिवार (21 दिसंबर 2024) की शाम 6 बजे से बाहरी दिल्ली क्षेत्र में शुरू हुआ और लगातार 12 घंटे तक चला। पुलिस का यह कदम दिल्ली में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश के बाद आया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के लिए यह अभियान 11 दिसंबर को शुरू किया गया था। इससे ठीक एक दिन पहले उपराज्यपाल सचिवालय ने इन व्यक्तियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जाहिर करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।

बाहरी जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय थानों, विशेष इकाइयों और जिला विदेशी प्रकोष्ठ के अधिकारियों की विशेष टीमों को गठित किया गया है। इन टीमों को घर-घर जाकर जाँच करने और संदिग्ध प्रवासियों की जानकारी जुटाने का निर्देश दिया गया है। अभियान के दौरान 175 लोगों की पहचान की गई, जो बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे थे।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि जिन व्यक्तियों की पहचान की गई है, उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। उनके दस्तावेजों की जाँच की जा रही है और उनके स्थानीय संपर्कों के माध्यम से सत्यापन किया जा रहा है। इन जाँचों के परिणामों के आधार पर कानूनी प्रावधानों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने यह भी कहा कि दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिससे सुरक्षा को खतरा हो सकता है। बाहरी जिला पुलिस ने इन व्यक्तियों को हिरासत में लेने और उन्हें उनके मूल स्थान पर वापस भेजने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अवैध प्रवासियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी चलता रहेगा, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनको आयुर्वेद/वेदों का ज्ञान नहीं, च्यवनप्राश कैसे बनाएँगे? बाबा रामदेव की पतंजलि के खिलाफ डाबर पहुँचा हाई कोर्ट, सिब्बल बोले- आदतन अपराधी, विज्ञापन पर...

डाबर ने हाई कोर्ट से तुरंत आदेश देने की माँग की है ताकि पतंजलि को इस प्रकार के निगेटिव प्रचार विज्ञापनों को चलाने से रोका जा सके।

जो ‘पादरी’ से बने सुप्रीम कोर्ट जज, जिन्होंने राम मंदिर पर फैसले को बताया ‘न्याय का मजाक’, उनको NHRC का अध्यक्ष बनवाना चाहती थी...

रोहिंटन नरीमन सुप्रीम कोर्ट में जज रहे हैं। कॉन्ग्रेस ने उनकी वकालत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के मुखिया तौर पर हाल ही में की।
- विज्ञापन -