Monday, December 23, 2024

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में 5 आतंकी मार गिराए, दो जवान भी घायल: कुलगाम के कद्देर गाँव में छिपे थे टेररिस्ट

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं। दरअसल, सुरक्षा बलों आतंकियों के सफाये के लिए घाटी में सघन एंटी टेरर ऑपरेशन चला रहे हैं। इसी दौरान सेना को इनपुट मिली कि कुलगाम जिले के बेहिबाग पीएस के कद्देर गाँव में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। सेना ने जब सर्च ऑपरेशन चलाया तो आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

इसके बाद सेना ने जम्मू-कश्मीर के साथ मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन में 5 आतंकियों को मार गिराया। एनकाउंटर के बाद सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है। हाल के दिनों में सुरक्षा बलों ने कई आतंकियों को मार गिराया है।