उत्तर प्रदेश के मेरठ में गंजापन का शिकार हो रहे लोगों को दवाई देने के नाम पर ठगने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान सलमान, इमरान और समीर के तौर पर हुई है।
ये लोग मेरठ में सिर पर बाल उगाने की दवा और तेल बेचने का काम करते थे, लेकिन लोगों ने दावा किया कि इनकी दवाई से बाल आना तो दूर की बात है, उलटा इनके सिर पर एलर्जी हो गई।
तीनों आरोपित मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में लाइन लगाकर गंजे लोगों के सिर पर दवाई लगाते थे। इस तरह का काम करके ये लोग अब तक लाखों रुपए कमा चुके थे। खास बात ये है कि लोगों के गंजापन का इलाज करने वाले इन फ्रॉडबाजों के खुद के सिर पर बाल नहीं हैं।
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। छानबीन में सामने आया कि ये लोग कई शहरों में कैंप लगाकर लोगों को लूटते थे और एक बार दवाई के बदले 300 रुपए वसूलते थे।