तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एक बार फिर खुद को ‘प्राउड क्रिश्चियन‘ बताया और सभी धर्मों के प्रति समभाव का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “पिछले साल क्रिसमस कार्यक्रम में मैंने गर्व से कहा था कि मैं क्रिश्चियन हूँ। यह बात कई ‘संघियों’ को चुभी थी। लेकिन आज मैं फिर कह रहा हूँ, मैं प्राउड क्रिश्चियन हूँ।”
उदयनिधि ने आगे कहा, “अगर आप मुझे क्रिश्चियन मानते हैं, तो मैं क्रिश्चियन हूँ। अगर आप मुझे मुस्लिम मानते हैं, तो मैं मुस्लिम हूँ। अगर आप मुझे हिंदू मानते हैं, तो मैं हिंदू हूँ। मैं सबके लिए समान हूँ। सभी धर्म हमें प्यार सिखाते हैं।”
गौरतलब है कि उदयनिधि ने पिछले साल सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी, जिसकी तुलना उन्होंने डेंगू-मलेरिया से की थी। इस बयान पर उन्हें कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी और उनके खिलाफ देशभर में कई मामले दर्ज हुए। इसके बावजूद उन्होंने अपने बयान पर माफी माँगने से इनकार कर दिया था।