Sunday, December 22, 2024

कनाडा में खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह ने जस्टिन ट्रूडो सरकार से वापस लिया समर्थन, अविश्वास प्रस्ताव लाने का किया ऐलान: कुछ दिन पहले डिप्टी पीएम ने भी दे दिया था इस्तीफा

कनाडा की राजनीति में बड़े बदलाव की खबर है। शुक्रवार (20 दिसंबर 2021) को न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता और खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया। इस फैसले के साथ NDP ने ट्रूडो की अल्पमत सरकार को अपना समर्थन वापस ले लिया है।

जगमीत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पत्र साझा करते हुए कहा कि ट्रूडो सरकार ने कनाडाई जनता के लिए कुछ खास नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रूडो महँगाई, स्वास्थ्य सेवाओं और आवास जैसे अहम मुद्दों को हल करने में नाकाम रहे हैं। सिंह ने कहा, “लिबरल्स को दूसरा मौका नहीं मिलना चाहिए। अब वक्त है कि जनता के लिए काम करने वाली सरकार चुनी जाए।”

ट्रूडो सरकार पहले से ही मुश्किल दौर से गुजर रही है। हाल ही में उप-प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने आर्थिक नीतियों को लेकर मतभेदों के चलते इस्तीफा दे दिया। इसके बाद 19 लिबरल सांसदों ने ट्रूडो से इस्तीफा देने की माँग की।

अब NDP ने विपक्ष में शामिल होकर ट्रूडो की सरकार गिराने की तैयारी की है। अगर संसद में अविश्वास प्रस्ताव पास होता है, तो कनाडा में जल्द ही नए चुनाव हो सकते हैं। जगमीत सिंह ने साफ किया है कि उनकी पार्टी जनता के मुद्दों पर काम करेगी, लेकिन कंजरवेटिव पार्टी का समर्थन नहीं करेगी।