Sunday, December 22, 2024

ताकि टल जाएँ एग्जाम… भाई-बहन ने 3 स्कूलों को भेज दी बम ब्लास्ट की धमकी, चेतावनी देकर दिल्ली पुलिस ने माता-पिता को सौंपा

दिल्ली के 3 स्कूलों को बम से उड़ा देने की धमकी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। ये धमकियाँ इसमें से एक स्कूल में पढ़ने वाले एक भाई-बहन ने ई-मेल के जरिए दी थी। इन आरोपितों ने ऐसा परीक्षा को टालने की नीयत से किया था। पुलिस ने दोनों आरोपितों से पूछताछ की और बाद में उन्हें उनके माता-पिता की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया।

बताते चलें कि 29 नवंबर 2024 को दिल्ली के रोहिणी इलाके में मौजूद वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था। इस ई-मेल में वेंकटेश्वर ग्लोबल सहित दिल्ली के 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी लिखी हुई थी।

यह धमकी रोहिणी प्रशांत विहार पीवीआर मल्टीप्लेक्स में रहस्यमय विस्फोट होने के एक दिन बाद मिली थी इसलिए पुलिस ने इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए जाँच शुरू की थी। जाँच में वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में पढ़ने वाले भाई-बहन के नाम सामने आए।

इन्होंने बताया कि परीक्षा को टालने के लिए ऐसा करने का विचार उनके मन में धमकी की पुरानी घटनाओं को देख कर आया था। फ़िलहाल दोनों को चेतावनी देते हुए उनके माता-पिता के हवाले कर दिया गया है।