Sunday, December 22, 2024

रॉबिन उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, कर्मचारियों का PF का पैसा जमा नहीं करने का मामला: पूर्व क्रिकेटर बोले- मैं कंपनी से दे चुका हूँ इस्तीफा, मेरा लेना-देना नहीं

रॉबिन उथप्पा के खिलाफ कर्मचारी भविष्य निधि जमा से संबंधित कथित धोखाधड़ी के संबंध में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इस एक्शन के बाद अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

उथप्पा ने अपने बयान में लिखा, “मैं किसी भी कंपनी के संचालन में न तो सक्रिय भूमिका निभा रहा था, न ही मेरी इसमें विशेषज्ञता थी। मैंने कई साल पहले इन कंपनियों के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था। मैंने कुछ कंपनियों को धनराशि उधार दी थी, लेकिन उन्होंने इसे वापस नहीं किया, जिसके कारण मुझे कानूनी कार्यवाही करनी पड़ी। यह मामला अभी अदालत में लंबित है।”

उथप्पा ने स्पष्ट किया कि उनकी भूमिका केवल निवेश तक सीमित थी और उनका सीधा जुड़ाव नहीं था। यह मामला पूर्व क्रिकेटर के लिए कानूनी चुनौती बन सकता है, लेकिन उथप्पा ने अपनी स्थिति को लेकर पूरी पारदर्शिता दिखाई है। मामले की अगली सुनवाई का इंतजार है।