विंग कमांडर अभिनन्दन की वतन वापसी पर देशवासियों ने ख़ूब जश्न मनाया। पाकिस्तान की ज़मीन पर भी वह इसी तरह कूल बने रहे, जैसे एक ओवर में 20 रन की ज़रूरत हो और भारत की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी डटे हुए हों। हालाँकि, क्रिकेट और सैन्य कार्रवाई में काफ़ी अंतर है लेकिन आम जनों के एक बड़े वर्ग को सरल शब्दों में समझाने के लिए यह उदाहरण बुरा नहीं। नीचे ये वीडियो देखें और जानें कि दुश्मन से घिरे, ख़ून से लथपथ और आँखों पर पट्टी बंधी होने के बावजूद भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान ने पाकिस्तानी सेना को कैसे ट्रोल किया।
“That’s why I asked if you are from the REGULAR army”.
— Shiv Aroor (@ShivAroor) March 4, 2019
Even in the making of a bleeding, blind-folded forced propaganda video, Wing Cdr Abhinandan trolled these chaps on Pak terror. ??? pic.twitter.com/yH1KELVWGa
अभिनन्दन से पाकिस्तानी सेना ने पूछा की वह पाक सेना के बारे में क्या सोचते हैं? जवाब में उन्हें उम्मीद रही होगी कि वह डर के कारण पाकिस्तानी सेना की तारीफ़ों के पुल बाँधेंगे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। अभिनन्दन ने उसी तरह का जवाब दिया जो सैन्य अनुशासन का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तानी सेना की इज्ज़त करते हैं क्योंकि पाकिस्तानी सेना भी किसी अन्य देश की सेना जैसी ही है। लेकिन अंत में उन्होंने पाक सेना को ट्रोल करते हुए कहा- “इसीलिए मैंने आपसे सबसे पहला प्रश्न यही किया था कि क्या आप रेगुलर पाक सेना से हो?”
ऐसे मुश्किल क्षणों में भी ऐसी धीरता और गंभीरता के साथ-साथ मज़ाकिया अंदाज में दुश्मन को ट्रोल करने वाले जांबाज अभिनन्दन ही हो सकते थे। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके इस अंदाज को ख़ूब सराहा।