Thursday, May 16, 2024
Homeदेश-समाजमोहम्मद अब्दुला ने कराया मुंडन, स्नान कर जनेऊ पहना; फिर से बने उमेश राय:...

मोहम्मद अब्दुला ने कराया मुंडन, स्नान कर जनेऊ पहना; फिर से बने उमेश राय: बिहार में 15 साल बाद घर वापसी

इस्लाम कबूल कर अब्दुल्ला बने उमेश राय को बाद में एहसास हुआ कि मुस्लिम समुुदाय के लोग उसे अपना नहीं मानते। इसके बाद उन्होंने फिर से हिंदू धर्म में लौटने का फैसला किया।

बिहार के समस्तीपुर के मोहम्मद अब्दुल्ला फिर से उमेश राय बन गए हैं। 15 वर्ष बाद उन्होंने ‘घर वापसी’ (Ghar Wapsi) की है। एक व्यक्ति के संपर्क में आकर इस्लाम कबूलने वाले उमेश राय को बाद में एहसास हुआ कि मुस्लिम समुुदाय के लोग उसे अपना नहीं मानते। इसके बाद उन्होंने फिर से हिंदू धर्म में लौटने का फैसला किया।

बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला का गाँव के ही मोहम्मद रियाज से विवाद चल रहा था। इसको लेकर बुलाई गई पंचायत में आरोपित की जगह खुद को दोषी ठहराने और अपने खिलाफ फैसला आने से वे आहत थे। इसके चलते उन्होंने वापस हिंदू धर्म अपनाने का निर्णय लिया। मामला समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र के भैरव खरा गाँव की है।

शनिवार (25 दिसंबर 2021) को गाँव के काली मंदिर में घर वापसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य भूमिका हिंदू पुत्र संगठन की रही। सबसे पहले मोहम्मद अब्दुल्ला ने मुंडन करवाया। इसके बाद स्नान कर हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार पाग और जनेऊ देकर उनकी घर वापसी करवाई गई। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अब्दुल्ला से उमेश बने व्यक्ति के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद रियाज ने मारपीट की थी और उसकी हत्या का प्रयास किया था। इसको लेकर गाँव में मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों के द्वारा पंचायत की गई थी। पंचायत ने आरोपित की बजाए धर्म परिवर्तन करने वाले मोहम्मद अब्दुल्ला (अब उमेश) को दोषी ठहराते हुए उसके खिलाफ फैसला दिया। पंचायत के फैसले से आहत होकर उसने धर्म बदलने का फैसला लिया। उन्होंने 15 साल बाद फिर वापस हिंदू धर्म स्वीकार किया और अब्दुल्ला से उमेश बन गए।

उमेश ने इस बारे में बताते हुए कहा, “सभी लोगों ने एक साथ मन बना लिया था कि मेरे साथ हुई घटना को छुपा लेना है और इसका मर्डर कर देना है। इसलिए हम वहाँ से भाग निकले। वहाँ किसी ने हमको सहारा नहीं दिया और जिसने गलती की, उसके साथ ही सब चले गए। दो दिन दूसरे के यहाँ सोया। मेरी पत्नी ने भी मेरी बात नहीं मानी। जिसके साथ हमने 15 साल गुजारे हैं उसने ही बात छुपा ली। इसलिए हम वहाँ से भाग आए। मेरी जान को खतरा है। मैं अपने मन से घर वापस आया हूँ। प्रशासन मुझे सुरक्षा प्रदान करें।” बीजेपी के स्थानीय विधायक वीरेंद्र कुमार ने उनकी घर वापसी का स्वागत करते हुए कहा कि वे अपने सनातन धर्म में लौट आए हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘वो अभी बात करने की स्थिति में नहीं, सही समय पर बोलेगी’: स्वाति मालीवाल का हाल उनकी माँ ने मीडिया को बताया, CM केजरीवाल...

क्या स्वाति मालीवाल को धमकाया जा रहा है? - इस सवाल के जवाब में उनकी माँ ने कहा कि वो लोग अभी बात करने की स्थिति में नहीं हैं। मीडिया को दिया धन्यवाद।

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार, PA के नौकर जहाँगीर के घर से मिले थे ₹35 करोड़: पूछताछ के बाद...

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार (15 मई 2024) को झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -