Friday, November 22, 2024
Homeराजनीति‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने पर पुलिस ने 14 साल के लड़के को गोली...

‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने पर पुलिस ने 14 साल के लड़के को गोली मारी: बंगाल BJP

बांकुरा ज़िले से बीजेपी सांसद सुभाष सरकार ने बताया कि आपसी झड़प की सूचना जब पुलिस तक पहुँची तो उन्होंने वहाँ गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने तर्क दिया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया जिससे वहाँ मौजूद भीड़ तितर-बितर हो जाए।

पश्चिम बंगाल में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल बीजेपी के अनुसार, शनिवार (22 जून) को बांकुरा ज़िले के पंचायसर में उनके 3 कार्यकर्ताओं को ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने की वजह से गोली मार दी गई, जबकि 14 साल का सौमन गंभीर रूप से घायल हो गया। फ़िलहाल, सौमन को मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहाँ वो ज़िंदगी और मौत से जूझ रहा है। बीजेपी ट्विटर हैंडल से शेयर की गई इस घटना पर बीजेपी का कहना है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी प्रशासनिक पावर का इस्तेमाल “निर्दोष नागरिकों पर आतंक फैलाने के लिए” कर रही हैं।

दरअसल, यह घटना उस वक्त हुई जब तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) सांसद सुवेंदु अधिकारी बांकुरा में एक सार्वजनिक सभा में आए थे। यहाँ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद सत्ताधारी तृणमूल और बीजेपी के बीच तगड़ी झड़प हो गई और TMC कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के स्थानीय अध्यक्ष तमल भुइन की दुकान को तहस-नहस कर दिया। स्थानीय अध्यक्ष के बचाव में बीजेपी कार्यकर्ता TMC कार्यकर्ताओं से भिड़ गए।

बांकुरा ज़िले से बीजेपी सांसद सुभाष सरकार ने बताया कि आपसी झड़प की सूचना जब पुलिस तक पहुँची तो उन्होंने वहाँ गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने गोलीबारी करने पर तर्क दिया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया जिससे वहाँ मौजूद भीड़ तितर-बितर हो जाए। वहीं, बांकुरा के बीजेपी सांसद ने राज्य की पुलिस को फटकार लगाई और उनके इस दावे को ख़ारिज कर दिया कि उन्होंने दंगाई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोलीबारी की थी।

इससे पहले, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना ज़िले के भाटपारा इलाक़े में हिंसक झड़पें हुई थीं, जिसके बाद क्षेत्र में भाजपा का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आया था। प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल पुलिस की निंदा करने वाले नारे लगाए गए। ख़बरों के मुताबिक, बम भी फेंके गए जिसके बाद पुलिस ने हिंसा रोकने के लिए स्थानीय लोगों पर लाठी चार्ज किया।

IANS न्यूज़ एजेंसी से हुई बातचीत में अहलूवालिया कहा, “जब दो समूहों के बीच झड़प हुई, तो पुलिस ने एक समूह पर आरोप लगाया और दूसरे पर गोली चला दी। हम जानना चाहते हैं कि यह फैसला किसने लिया? इस साज़िश के पीछे कौन था? इसमें पूरी जाँच होनी चाहिए। हम (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह को रिपोर्ट सौंपेंगे और उन्हें यहाँ की ज़मीनी स्थिति से अवगत कराएँगे।”

जय श्रीराम के नारे से ममता बनर्जी पहले भी कई बार आक्रामक हो चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि वो देश के धर्मनिरपेक्ष चरित्र को बचाने के लिए ‘जय श्री राम’ का विरोध करती रहेंगी। इस पर भाजपा ने मुख्यमंत्री निवास पर ‘जय श्रीराम’ लिखकर 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने का फैसला किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सालों तक मर्जी से रिश्ते में रही लड़की, नहीं बनता रेप का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की FIR: कहा- सिर्फ ब्रेक अप हो...

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में शादी के झूठे वादे के आधार पर किए गए रेप की FIR को खारिज कर दिया और आरोपित को राहत दे दी।

AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए निकाली पहली लिस्ट, आधे से ज्यादा बाहरी नाम, 3 दिन पहले वाले को भी टिकट: 2 पर...

AAP ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इनमें से 6 उम्मीदवार भाजपा और कॉन्ग्रेस से आए हुए हैं।
- विज्ञापन -