Friday, November 22, 2024
Homeराजनीति'टाटा संस के शत्रु नाश के लिए मलयाली तांत्रिक को दिए पैसे': सुब्रमण्यम स्वामी...

‘टाटा संस के शत्रु नाश के लिए मलयाली तांत्रिक को दिए पैसे’: सुब्रमण्यम स्वामी का ‘तंत्र-मंत्र’ वाला ट्वीट, नेटिजन्स साइरस मिस्त्री की मौत से रहे जोड़

सुब्रमण्यम स्वामी इससे पहले रतन टाटा को 'भ्रष्ट' बताते हुए ये भी कह चुके हैं कि वो टाटा परिवार पर एक 'कलंक' है। वहीं साइरस मिस्त्री को वो ईमानदार बताते रहे हैं।

TATA समूह के पूर्व CEO साइरस मिस्त्री की रविवार (4 सितंबर, 2022) को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। साइरस मिस्त्री के साथ उनकी मर्सिडीज गाड़ी में उनकी पत्नी और पत्नी के भाई भी थे। सूर्या नदी पर स्थित एक पुल पर ये दुर्घटना हुई। मुंबई से 135 किलोमीटर दूर चरोटी नाका पर कार एक रोड डिवाइडर से जा टकराई। अब साइरस मिस्त्री की मौत के बाद पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रतन टाटा को लेकर बड़ा दावा किया है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा आरोप लगाया कि ‘रतन टाटा’ और टाटा समूह में उनके मातहत काम करने वाले तमिलों ने एक मलयाली तांत्रिक को रुपए देकर तत्र-मंत्र करवाया। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि कंपनी के तथाकथित दुश्मनों को निशाना बनाने के लिए ऐसा किया गया। सुब्रमण्यम स्वामी इससे पहले रतन टाटा को ‘भ्रष्ट’ बताते हुए ये भी कह चुके हैं कि वो टाटा परिवार पर एक ‘कलंक’ है। वहीं साइरस मिस्त्री को वो ईमानदार बताते रहे हैं।

2016 में जब कंपनी को लेकर रतन टाटा और साइरस मिस्त्री के बीच विवाद चल रहा था, तब सुब्रमण्यम स्वामी ने भारत सरकार को हस्तक्षेप करने की सलाह दी थी और यहाँ तक कहा था कि ज़रूरत पड़ने पर टाटा का अधिग्रहण कर लेना चाहिए। उन्होंने एयर एशिया मामला, डोकोमो मामला, राडिया केस और शिव शंकरन जैसे मामलों को गिनाते हुए कहा था कि रतन टाटा काफी कुछ छिपाते रहे हैं। उन्होंने दावा किया था कि साइरस मिस्त्री घाटे में चल रही कंपनी को आगे ले जाना चाहते थे।

हालाँकि, सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ताज़ा ट्वीट में साइरस मिस्त्री का नाम नहीं लिया है और न ही उनकी कार दुर्घटना में मौत वाली खबर का जिक्र किया है, लेकिन कई लोगों का मानना है कि उनका इशारा इसी तरफ है। उन्होंने रतन टाटा का भी प्रत्यक्ष रूप से नाम नहीं लिया और इसके बदले ट्वीट में ‘Rotten Tata’ लिखा। इससे पहले भी वो इस शब्दावली का प्रयोग करते रहे हैं। सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के लिए भी उन्होंने अलग-अलग किस्म के शब्द गढ़ रखे हैं।

सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट

दिसंबर 2012 में 44 वर्ष की उम्र में साइरस मिस्त्री ने टाटा समूह के चेयरमैन के रूप में कार्यभार सँभाला था। उनसे पहले रतन टाटा इस पद पर काबिज थे। जून 2022 में ही उनके पिता खरबपति पल्लोनजी मिस्त्री की 93 वर्ष की आयु में मौत हुई थी। इस परिवार के पास टाटा समूह में 18.37% हिस्सेदारी है। टाटा परिवार से साइरस मिस्त्री की लंबी कानूनी लड़ाई चली। ‘राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (NCLT)’ ने उनके पक्ष फैसला दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने टाटा परिवार के पक्ष में निर्णय सुनाया। कोरोना महामारी काल में भी मिस्त्री परिवार को बड़ा घाटा हुआ था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -