‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA’) की पेशावर-दुबई फ्लाइट में एक यात्री के हंगामा करने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह यात्री फ्लाइट में अजान पढ़ने के साथ ही फर्श पर सिर रख कर लेटने की कोशिश कर रहा था। इस व्यक्ति ने फ्लाइट के विंडो ग्लास तोड़ने की कोशिश भी की। इसके बाद उसे फ्लाइट में ही बाँध दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट पीके-283 के उड़ान भरने के साथ ही एक यात्री ने अचानक ही सीटों पर घूँसे मारना शुरू कर दिया। इसके बाद वह नीचे बैठ गया और सिर पर कपड़ा बाँध कर नमाज पढ़ने लगा। अजान पढ़ने से रोके जाने पर यह व्यक्ति और अधिक भड़क गया। इसके बाद वह फर्श पर ही सिर रखकर लेट गया।
#Video A passenger created extreme trouble on a Pakistan International Airlines (PIA) Peshawar-Dubai PK-283 flight as he suddenly started punching seats and kicking the aircraft’s window. pic.twitter.com/bUZ0ZTVNxw
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) September 19, 2022
उसका हंगामा यहीं नहीं रुका। बल्कि, इसके बाद वह खड़ा होकर सीटों पर जोर-जोर से लात मारने लगा। साथ ही उसने कपड़े भी उतार दिए और फिर फ्लाइट की खिड़की में लगे शीशे, यानी ग्लास विंडो को तोड़ने की कोशिश करने लगा। इस प्रयास में उसने ग्लास विंडो पर कई बार हाथ तो कई बार पैर भी मारा। हालाँकि, वह विंडों तोड़ने में असफल रहा। लेकिन, उसकी ऐसी हरकतें देख कर अन्य यात्री डर गए थे।
वायरल वीडियो में भी फ्लाइट अटेंडेंट यह कहता हुआ दिख रहा है कि फ्लाइट के उड़ान भरते ही इसने ये हरकतें शुरू कर दी हैं। उक्त एटेंडेंट ने कहा, “यहाँ मौजूद अन्य यात्री भी गवाह हैं। ये बाकी मुसाफिरों को तंग कर रहा है। ये सब लोग इसी को देख रहे हैं। कभी ये अजान पढ़ता है तो कभी नीचे लेट जाता है। इसने अपना सारा सामान निकालकर बाहर रख दिया है।”
यही नहीं, इसके बाद जब क्रू मेंबर्स ने उसे समझाने और मना करने की कोशिश की तो वह उन पर ही झपट पड़ा। इसके बाद परेशान क्रू मेंबर्स ने हालात पर काबू पाने के लिए विमानन कानून के अनुसार उस यात्री को उसकी ही सीट से बाँध दिया। साथ ही प्रोटोकॉल के अनुसार, फ्लाइट के कैप्टन ने दुबई के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क किया और सुरक्षा की माँग की। इसके बाद दुबई हवाई अड्डे पर उतरते ही सुरक्षा अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एयरलाइंस द्वारा उसे ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है। यह व्यक्ति कौन है और ऐसी हरकतें क्यों कर रहा था, यह साफ नहीं हो पाया है।