भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को निधन हो गया। उनके निधन पर दुनिया के हर हिस्से से संवेदनाएँ आ रही हैं। पर गम की इस घड़ी में भी पाकिस्तानी अपनी नीचता दिखाने में पीछे नहीं रहे।
जेटली के निधन से बावले हुए पाकिस्तानियों ने खुशी मनाते हुए ट्वीट किए हैं। इससे पहले पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर पाकिस्तानी अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आए थे।
जेटली के निधन की ख़बर आते ही एक पाकिस्तानी यूज़र ने उनके लिए अपशब्दों का करते हुए लिखा, “आपको नरक में जाना पड़ेगा।”
You had to go first and in hell #ArunJaitley https://t.co/P0N3ErFNnd
— Bilal Nasir Khan (@BilalNasirKhan1) August 24, 2019
एक अन्य पाकिस्तानी ने ट्वीट किया, “पहले सुषमा स्वराज और अब अरुण जेटली। इंशाअल्लाह अगले नरेंद्र मोदी और अमित शाह होंगे, क्योंकि इनकी मौत के लिए कश्मीरी दुआ कर रहे हैं। कश्मीर में अत्याचार के लिए ये लोग गुनहगार हैं। इनका अत्याचार जल्द खत्म होगा और ये सब नरक में सड़ेंगे।”
First @SushmaSwaraj now @arunjaitley InshaAllah next will be @narendramodi and @AmitShah because Kashmiri people are praying for the death of such moron’s. Because these are responsible for the brutality in Kashmir. Their brutality will end soon and they will be burned in hell.
— Muhammad Imran (@Imranfida46) August 24, 2019
72 हूर की आस में बेगुनाहों का कत्ल करने वाली कौम से जुड़े अधिकांश पाकिस्तानी यूजरों ने जेटली को नरक मिलने की कामना की।
Another one to hell #ArunJaitley
— Shah-Zain Rind Baloch (@ShahZainRindBa1) August 24, 2019
Another fascist dead
— Umar (@UBK86) August 24, 2019
Good Riddance.
Rest In Hell #ArunJaitley
Ahista ahista saray narkh mein ja rahay hain raakshass…
— Sicario ?? (@Abbu_J) August 24, 2019
हैरान करने वाली बात यह है कि केवल पाकिस्तानी ही नहीं हैं जो इस मौके पर भी ज़हर उगल रहे हैं। कुछ ‘अमनपसंद’ भारतीय भी पाकिस्तानियों को भाषा बोलते नजर आ रहे हैं। ट्विटर यूजर @ Musanghistani ने जेटली को फासीवादी हिंदुत्ववादी बताते हुए लिखा है एक कम नाजी हमेशा समाज के लिए अच्छा होता है। शायद वो नरक में सड़े।
Before the barrage of tweets declaring Arun Jaitley as a great human being starts, let me put it out that he was a fascist Hindutva scum. One less Nazi is always good for society. May he rot in hell. #ArunJaitley
— علي (@Musanghistani) August 24, 2019
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर भी उनके ख़िलाफ़ इसी तरह अभद्र टीका-टिप्पणी की गई थी।