पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी दी है। यह धमकी एक TV चैनल से प्रसारित हुए इंटरवियु के दौरान दी गई है। धमकी में लॉरेंस ने सलमान खान को मारना अपने जीवन का लक्ष्य बताया है। इसी के साथ बिश्नोई ने अपराध की दुनिया छोड़ने के बाद गोसेवा करने की इच्छा जताई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान की संलिप्पता से गैंगस्टर लॉरेंस बेहद नाराज दिखा। ABP न्यूज़ को दिए गए इंटरव्यू में लॉरेंस ने कहा कि उसे उम्मीद थी कि सलमान अपनी गलती की माफ़ी माँगेगा पर ऐसा नहीं हुआ। लॉरेंस के मुताबिक सलमान खान में ठीक वैसे ही अहंकार है जैसे सिद्धू मूसेवाला में था। सलमान के अहंकार की तुलना बिश्नोई ने रावण के घमंड से भी की। गैंगस्टर ने कहा कि समय आने पर वह सलमान के इस अहंकार को खत्म कर देगा। लॉरेंस ने विकल्प देते हुए आगे कहा कि बेहतर होगा सलमान खान पूरे बिश्नोई समाज से सार्वजानिक तौर पर माफ़ी माँग लें।
लॉरेंस ने सलमान के खिलाफ अपने गुस्से को पूरे समाज की नाराजगी बताया। बतातें चलें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान को इस तरह की धमकी पहली बार नहीं दी गई है। काले हिरण शिकार केस में सलमान खान का नाम आने के बाद से ही लॉरेंस सलमान को कई बार खुले तौर पर जान से मारने की धमकी दे चुका है। पुलिस ने साल 2008 में इस धमकी के सिलसिले में गैंगस्टर के एक साथी को गिरफ्तार भी किया था। दरअसल बिश्नोई समाज काले हिरण को अपने आध्यात्मिक गुरु भगवान जम्भेश्वर का पुनर्जन्म मानता है। इसी वजह से बिश्नोई समुदाय काले हिरण की रक्षा करता है।
क्या था काला हिरण केस
गौरतलब है कि अक्टूबर 1998 में राजस्थान के जोधपुर और आसपास फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग चल रही थी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सलमान थे। बाकी कलाकारों में सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम आदि थीं। तब आरोपों के मुताबिक इन सभी ने घोड़ा फार्म हाउस, भवाद और कांकाणी गांव में काले हिरण को शिकार के नाम पर मार डाला था। तब व्यापक विरोध के बाद मुख्य आरोपित को 5 साल की सजा हुई थी। सलमान अभी जमानत पर हैं।