आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 69वाँ जन्मदिन है और इस अवसर पर वह नर्मदा के केवडिया शहर में पहुँचे। प्रधानमंत्री अपना जन्मदिन सरदार सर्वोवर बाँध से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करते हुए बिताएँगे और इस अवसर पर वह एक समारोह में भी शामिल होंगे। पीएम मोदी ने सबसे पहले केवडिया में सरदार सरोवर बाँध जाकर जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने जंगल सफारी से जुड़ी चीजों को जाना और ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी’ का भी दौरा किया।
पीएम ने केवडिया के पर्यटन इंफ्रास्ट्रक्चर का निरीक्षण किया। अहमदाबाद पहुँचने पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने पीएम मोदी का स्वागत किया। देखिए पीएम मोदी के गुजरात दौरे की तस्वीरें:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘नमामि देवी नर्मदे महोत्सव’ में भाग लेते हुए माँ नर्मदा की महाआरती का हिस्सा बनेंगे। इसके बाद वह गरुड़ेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। तत्पश्चात प्रधानमंत्री रायसेन गाँव में अपनी माँ हीराबेन से आशीर्वाद लेने जाएँगे। आज मंगलवार (सितम्बर 17, 2019) को पीएम ने ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी’ के आसपास चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। सरदार सरोवर बाँध अपनी पूरी क्षमता तक भर गई और पीएम इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनेंगे।
Reached Kevadia a short while ago.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2019
Have a look at the majestic ‘Statue of Unity’, India’s tribute to the great Sardar Patel. pic.twitter.com/B8ciNFr4p7
केवडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक जनसभा भी प्रस्तावित है, जिसमें 3 जिलों से हज़ारों लोगों के आने की संभावना है। जनसभा के लिए गुम्बद की आकार का बड़ा पंडाल भी बनाया गया है। बता दें कि पीएम मोदी जिस गरुड़ेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे, वहाँ भगवान दत्तात्रेय विराजमान हैं। कई प्रमुख नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। भाजपा इसे ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मना रही है और स्वच्छता को थीम रख कर पार्टी की विभिन्न इकाइयाँ समारोह आयोजित कर रही हैं।