पाकिस्तान के नेता अक्सर अपनी उल-जुलूल हरकतों के कारण चर्चा में रहते हैं। वह कभी कोई विवादित बयान देकर सुर्खियाँ बटोरते हैं तो कभी कोई उटपटांग हरकत करके। ताजा उदाहरण की बात करें तो पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ फ्रांस जाकर महिला प्रोटोकॉल ऑफिसर से छाता छीनने की वजह से खबरों में हैं। वहीं पाकिस्तान के वित्त मंत्री तो पत्रकार को सवाल पूछने पर झापड़ मारने के लिए चर्चा में हैं।
पीएम शहबाज शरीफ ने छीना महिला से छाता
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि फ्रांस के पेरिस में न्यू ग्लोबल फाइनेंशियल पैक्ट के कार्यक्रम में शामिल होने गए शहबाज शरीफ के पास प्रोटोकॉल ऑफिसर छाता लेकर आई लेकिन शहबाज ने महिला ऑफिसर से उसका छाता छीना और खुद आगे-आदे बढ़ आए। वहीं महिला ऑफिसर भारी बारिश में भीगती रही। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पाकिस्तानी ही अपने पीएम को भला-बुरा सुना रहे हैं।
Prime Minister Muhammad Shehbaz Sharif arrived at Palais Brogniart to attend the Summit for a New Global Financial Pact in Paris, France. #PMatIntFinanceMoot pic.twitter.com/DyV8kvXXqr
— Prime Minister's Office (@PakPMO) June 22, 2023
पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने मारा पत्रकार को झापड़
अगला मामला है वित्त मंत्री इशाक डार से जुड़ा हुआ। दरअसल, पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार से एक पत्रकार आईएमएफ के पैकेज से जुड़ा सवाल पूछ रहा था। लेकिन वित्त मंत्री जवाब देने की बजाय हाथा-पाई में उतर आए। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि इशाक डार सवालों से खीझ खाकर पत्रकार को थप्पड़ मार रहे हैं। वीडियो ऐसे समय का है जब वह एक बिल्डिंग की सीढ़ियों से उतरते हैं और पत्रकार उनसे सवाल करता है।
IMF (@IMFNews)—Translated for your attention.
— Hyder Ali 🇵🇰 (@HyderAli1993) June 23, 2023
22nd June 2023
Ishaq Dar (@MIshaqDar50) being violent on journalist Shahid Qureshi when asked regarding pending IMF deal after Parliament session.
Journalist Shahid Qureshi (SQ): Mr. Dar, would you talk today?
[Continued] pic.twitter.com/VUaEZ78LxA
इसी पर इशाक सीधा जवाब देने की बजाय कहते हैं- “जब तक तुम जैसे लोग सिस्टम में है जब तक लोन नहीं मिलेगा।” इस पर पत्रकार कहता है कि वो तो पत्रकार हैं सिस्टम में नहीं बस इसी बात पर इशाक उसे थप्पड़ मार देते हैं। इस संबंध में रिपोर्टर ने भी बयान जारी किया है। उसने बताया कि उसने सिर्फ आईएमएफ पर सवाल किया था। लेकिन इशाक डार ने उनको थप्पड़ मार दिया और अपने गार्डों से ये भी कहा कि पीछा करके उन्हें सबक सिखाएँ। कुरैशी ने बाद में सेफ जगह आकर घटना पर वीडियो बनाई और पूरी घटना के बारे में सामने आकर बताया।