Friday, November 22, 2024
Homeराजनीतिजब तक सूरज-चाँद रहेगा, औरंगजेब तेरा नाम रहेगा... महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी की सभा...

जब तक सूरज-चाँद रहेगा, औरंगजेब तेरा नाम रहेगा… महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी की सभा में लगे नारे, पुलिस के पास भी पहुँचा वीडियो

बाबासाहब भीमराव आंबेडकर के पोते प्रकाश ने संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) में जाकर औरंगजेब की कब्र पर फूल भी चढ़ाए थे।

महाराष्ट्र में AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की एक रैली में ‘औरंगजेब अमर रहे’ के नारे लगे हैं। पुलिस ने वीडियो की जाँच भी शुरू कर दी है। जब ओवैसी बुलढाणा में लोगों को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान उनके समर्थकों ने औरंगजेब के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। हाल ही में महाराष्ट्र में जिस तरह से औरंगजेब के नाम पर जगह-जगह हिंसा हुई थी, उसके बाद एक बार फिर से ये जिन्न सामने आ गया है। कोल्हापुर में औरंगजेब के समर्थन में व्हाट्सएप्प स्टेटस लगाए जाने के बाद विवाद शुरू हुआ था।

जिस सभा में ‘औरंगजेब अमर रहें’ के नारे लगे हैं, वो बुलढाणा में शनिवार (24 जून, 2023) को आयोजित की गई थी। नारेबाजी करने वालों ने ‘जब तक सूरज-चाँद रहेगा, औरंगजेब तेरा नाम रहेगा’ भी चिल्लाया। स्थानीय पुलिस ने बताया है कि इस मामले को लेकर कुछ वीडियो उनके पास आए हैं, जिनकी जाँच की जा रही है। हालाँकि, अब तक किसी की तरफ से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस लीगल ओपिनियन भी ले रही है।

बुलढाणा पुलिस ने कहा है कि शिकायत मिलने के बाद और लीगल ओपिनियन लेते हुए इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में महाराष्ट्र में ऐसे पोस्टर भी देखे गए थे, जिनमें शिवसेना (UTB) के मुखिया उद्धव ठाकरे और ‘बहुजन अघाड़ी’ प्रमुख प्रकाश आंबेडकर के साथ औरंगजेब की तस्वीर लगी हुई थी। बाबासाहब भीमराव आंबेडकर के पोते प्रकाश ने संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) में जाकर औरंगजेब की कब्र पर फूल भी चढ़ाए थे।

जब ये नारे लग रहे थे, तब मंच पर असदुद्दीन ओवैसी के पीछे खड़े नेता भी हँस रहे थे। साथ ही ओवैसी लोगों को शांत कराने के लिए ‘हाँ रहेगा, रहेगा’ कह रहे थे और हाथ के इशारे से उन्हें चुप होने के लिए कह रहे थे। मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा औरंगजेब के समर्थन के कारण कोल्हापुर के अलावा अहमदनगर में भी तनाव पैदा हो गया था। बड़ी संख्या में हिन्दू कार्यकर्ता सड़क पर उतरे थे। ओवैसी और महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गोरखपुर में कोका-कोला से लेकर बिसलेरी तक, 45 कंपनियाँ खोल रही अपनी फैक्ट्री-ऑफिस: CM योगी सौंपेंगे आवंटन पत्र

गोरखपुर में कोका-कोला 350 करोड़ रुपये की लागत से 17 एकड़ में बॉटलिंग प्लांट लगाएगा, जिससे 500 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा।

औकात में आया कनाडा: जस्टिन ट्रूडो के सलाहकार ने कहा- निज्जर की हत्या में PM मोदी और अजीत डोवाल को जोड़ना निराधार, इसके कोई...

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने कहा कि उसने पीएम मोदी पर कभी आरोप नहीं लगाया।
- विज्ञापन -