कश्मीर घाटी में गैर-कश्मीरियों को सुरक्षाबलों के कैंप में शिफ्ट करने की एडवाइजरी, आईजी ने किया खंडन

सुरक्षाबलों के कैंपों में शिफ्ट नहीं किए जाएँगे नॉन कश्मीरी (साभार: इंडियन एक्सप्रेस)

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा गैर-कश्मीरियों को टारगेट कर उनकी हत्या की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में द्वावा किया गया है कि प्रशासन ने घाटी में रहने वाले गैर-कश्मीरी लोगों की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी किया है। इसके तहत सभी जिलों के प्रशासन को उनके क्षेत्र में रहने वाले सभी गैर-कश्मीरियों को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सेना अथवा पुलिस के कैंपों में शिफ्ट करने के लिए कहा गया है। हालाँकि, कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने इस खबर का खंडन किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने घाटी में गैर-स्थानीय लोगों को निकटतम पुलिस एवं सैन्य शिविरों में स्थानांतरित करने के कथित आदेश का रविवार को पूरी तरह नकार दिया। समाचार एजेंसी केएनओ के मुताबिक, आईजीपी ने कहा, “ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है। यह गलत खबर है।”

गौरतलब है कि रविवार को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने दो गैर-कश्मीरी मजदूरों की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों की पहचान बिहार निवासी राजा और जोगिंदर देव के रूप में हुई है। वहीं, घायल व्यक्ति की पहचान चुनचुन देव के रूप में हुई है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “हम अपने कमरे में बैठे थे, तभी हमारा एक साथी आया और कहा कि हमारे तीन लोगों को गोली मार दी गई है। हम उन्हें अस्पताल ले गए, जहाँ दो को मृत घोषित कर दिया गया।”

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “उन्हें (मजदूरों को) आतंकवादियों ने छह गोलियाँ मारी थीं। मुझे नहीं पता कि कमरे के अंदर कितने बंदूकधारी थे।” एक अनुमान के मुताबिक, इस समय घाटी में 50 हजार से अधिक मजदूर रह रहे हैं। बता दें कि पिछले 15 दिनों में कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा 11 नागरिकों की हत्या कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को दो गैर-कश्मीरी युवकों की हत्या के बाद से खबर आ रही है कश्मीर घाटी के सभी जिलों के गैर-कश्मीरियों को सुरक्षाबलों के कैंपों में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया