Monday, November 18, 2024
Homeविविध विषयभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के 75 साल: BCCI ने PM मोदी और...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के 75 साल: BCCI ने PM मोदी और अल्बनीज को दिया खूबसूरत गिफ्ट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो टीम इंडिया पहले ही इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। हालाँकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुँचने के लिए भारत को यह टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज मैच देखने पहुँचे थे। वहाँ BCCI ने दोनों देशों के प्रधानमंत्री को उपहार में फोटो भेंट की थी। इस फोटो में भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों की फोटो का कोलाज बना हुआ था।

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट सीरीज शुरू हुए 75 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके को यादगार बनाने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। चूँकि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भारत के दौरे पर हैं, ऐसे में पीएम मोदी (Narendra Modi) और एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच को देखने के लिए स्टेडियम पहुँचे थे।

इस मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज का सम्मान करते हुए उन्हें एक फोटो भेंट की थी। इसी तरह बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक फोटो भेंट की थी।

पहली नजर में इन फोटोज को देखने में ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को उनकी खुद की फोटो तथा पीएम मोदी को भी उनकी ही फोटो भेंट की गई है। हालाँकि यह अधूरा सच है। वास्तव में, इस फोटो के बैकग्राउंड में बीते 75 सालों में भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुके क्रिकेटरों की फोटो का कोलाज तैयार किया गया है।

इससे पहले पीएम मोदी और अल्बनीज ने स्टेडियम का ‘लैप ऑफ ऑनर’ लगाया था। पीएम मोदी और अल्बनीज गोल्फ के मैदान में इस्तेमाल किए जाने वाले मोटर वाहन में सवार हुए और स्टेडियम का चक्कर लगाया। मैच शुरू से होने पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और एंथनी अल्बनीज ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप सौंपी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो टीम इंडिया पहले ही इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। हालाँकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुँचने के लिए भारत को यह टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है।

यदि टीम इंडिया को इस मैच में हार मिलती है या फिर मैच ड्रा पर समाप्त होता है तो फिर WTC फाइनल का रास्ता श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के नतीजे पर निर्भर करेगा। यदि श्रीलंका न्यूजीलैंड को 2-0 से हरा देता है तो वह WTC के फाइनल में पहुँच जाएगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ WTC के फाइनल में भिड़ेगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

1 किमी में 4 मस्जिद, प्रशासन ने भी माना नमाज के लिए एक और इमारत की जरूरत नहीं; लेकिन जस्टिस मोहम्मद नियास ने ‘सुन्नी...

केरल हाई कोर्ट ने कोझिकोड में सुन्नी सेंटर में नमाज आयोजित करने के लिए NOC ना दिए जाने के फैसले को रद्द कर दिया है।

भीड़ ने घर में घुस माँ-बेटी को पीटा, फाड़ दिए कपड़े… फिर भी 2 दिन तक पीड़िताओं की कर्नाटक पुलिस ने नहीं सुनी: Video...

कर्नाटक के बेलगावी में एक महिला और उसकी बेटी पर वेश्यावृत्ति का आरोप लगाकर भीड़ ने उन्हें पीटा और निर्वस्त्र भी किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -