भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज मैच देखने पहुँचे थे। वहाँ BCCI ने दोनों देशों के प्रधानमंत्री को उपहार में फोटो भेंट की थी। इस फोटो में भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों की फोटो का कोलाज बना हुआ था।
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट सीरीज शुरू हुए 75 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके को यादगार बनाने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। चूँकि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भारत के दौरे पर हैं, ऐसे में पीएम मोदी (Narendra Modi) और एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच को देखने के लिए स्टेडियम पहुँचे थे।
इस मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज का सम्मान करते हुए उन्हें एक फोटो भेंट की थी। इसी तरह बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक फोटो भेंट की थी।
पहली नजर में इन फोटोज को देखने में ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को उनकी खुद की फोटो तथा पीएम मोदी को भी उनकी ही फोटो भेंट की गई है। हालाँकि यह अधूरा सच है। वास्तव में, इस फोटो के बैकग्राउंड में बीते 75 सालों में भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुके क्रिकेटरों की फोटो का कोलाज तैयार किया गया है।
Mr. Jay Shah, Honorary Secretary, BCCI, presents framed artwork to Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji, celebrating 75 years of friendship with Australia through cricket. @narendramodi | @PMOIndia | @JayShah | #TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/nmDJwq2Yer
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
इससे पहले पीएम मोदी और अल्बनीज ने स्टेडियम का ‘लैप ऑफ ऑनर’ लगाया था। पीएम मोदी और अल्बनीज गोल्फ के मैदान में इस्तेमाल किए जाने वाले मोटर वाहन में सवार हुए और स्टेडियम का चक्कर लगाया। मैच शुरू से होने पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और एंथनी अल्बनीज ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप सौंपी।
The Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji presents the special cap to #TeamIndia captain @ImRo45 while The Honourable Prime Minister of Australia, Mr Anthony Albanese presents the cap to Australia captain Steve Smith.@narendramodi | @PMOIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/8RH70LOx0v
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो टीम इंडिया पहले ही इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। हालाँकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुँचने के लिए भारत को यह टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है।
यदि टीम इंडिया को इस मैच में हार मिलती है या फिर मैच ड्रा पर समाप्त होता है तो फिर WTC फाइनल का रास्ता श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के नतीजे पर निर्भर करेगा। यदि श्रीलंका न्यूजीलैंड को 2-0 से हरा देता है तो वह WTC के फाइनल में पहुँच जाएगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ WTC के फाइनल में भिड़ेगा।