धंधा बन गया, पैसा कमा रहे पर क्वालिटी घटिया: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया OTT प्लेटफॉर्म हो रहे बदतर

ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर सशंकित नवाजुद्दीन सिद्दीकी (साभार: बॉलीवुड हंगामा)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को 2021 इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर केटेगरी में नामांकन मिला था। वजह ओटीटी प्लेटाफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘सीरियस मेन’ में किया गया उनका दमदार अभिनय था। लेकिन नवाजुद्दीन ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर सशंकित हैं। उनका मानना है कि ओटीटी ( प्लेटफॉर्म आज के जमाने में एक धंधा बन गया है। चीजें बदतर होती जा रही हैं। कंटेट के नाम पर बड़े प्रोडक्शन हाउस सिर्फ पैसा कमा रहे हैं।

न्यूज 18 की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता का कहना है कि ओटीटी जब देश में आया था तो इसने फिल्म निर्माताओं के लिए नए रास्ते खोले थे। लेकिन अब प्रोडक्शन हाउस आकर्षक कंटेट नहीं दे पा रहे हैं। सिद्दीकी ने कहा, “ओटीटी ने वास्तव में अच्छी शुरुआत की और भारत में फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं के लिए नए रास्ते खोले। जो कंटेंट हम सिनेमाघरों में देखते हैं, वह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अलग थी और इसकी अपनी अनूठी शैली थी। लेकिन अब मुझे लगता है कि यह अपना नयापन खोता जा रहा है। कंटेंट बहुत अधिक आ रहे हैं, लेकिन उनकी क्वालिटी एकदम घटिया है। ओटीटी एकदम क्लिच्ड हो चुका है। आप इसकी तुलना टेलीविजन सीरियल से कर सकते हैं।”

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई सीरियस मेन, रात अकेली है और घूमकेतु जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके अभिनेता का मानना है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म व्यवसाय का रूप ले चुके हैं। उन्होंने आगे कहा, “बड़े प्रोडक्शन हाउस ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ लाखों सौदे किए हैं। कंटेंट के नाम पर ये प्रोडक्शन हाउस सिर्फ रन-ऑफ-द-मिल कंटेंट लेकर आते हैं। हमें कला को व्यवसाय में बदलने की आदत है और ओटीटी भी एक धंधा बन गया है। प्रोडक्शन हाउस केवल पैसे कमा रहे हैं।”

नवाजुद्दीन सिद्दीकी मानते हैं कि कई सारे ऐसे फिल्म निर्माता है, जो अपनी प्रतिभा दिखाने के काबिल हैं, लेकिन उन्हें इसका मौका ही नहीं मिलता है। दर्शक भी अच्छा कंटेंट देखना चाहते हैं लेकिन बड़े प्रोडक्शन हाउस औसत और खराब कंटेंट बना रहे हैं। एक समय था जब ओटीटी का एकाधिकार नहीं था. लेकिन अब सब कुछ बदल रहा है।

लंदन में हीरोपंती-2 की शूटिंग कर रहे सिद्दीकी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को लेकर कहते हैं, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मुझे वैश्विक उपस्थिति दी है। सेक्रेड गेम्स के बाद जब भी मैं विदेश यात्रा करता था तो बहुत से लोग मुझे पहचानते और यहाँ तक ​​कि मुझे गणेश गायतोंडे (सेक्रेड गेम्स में उनका किरदार) भी कहते थे। लेकिन दुख की बात है कि आज कंटेंट की क्वालिटी खराब हो गई है। लोग अब एक ही चीज को देखकर बोर हो गए हैं और यही वजह है कि हम शायद ही कोई वेब सीरीज या फिल्म देखते हैं जिसकी हाल के दिनों में काफी तारीफ हुई हो।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया