रोडीज फेम राजीव ने ‘My Girl’ लिख शेयर की रिया चकवर्ती के साथ तस्वीर, भारी पड़ी तो डिलीट कर दी सफाई

रिया चक्रवर्ती और राजीव लक्ष्मण

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद विवादों के घेरे में आई रिया चक्रवर्ती अब पार्टियों में दिखने लगी हैं। हाल में वह वीजे अनुषा दांडेकर (VJ Anusha Dandekar) की बर्थडे पार्टी में एंजॉय करती नजर आईं। वहाँ उन्हें फरहान अख्तर और रोडीज स्टार राजीव लक्ष्मण समेत कई जाने-माने चेहरों के साथ देखा गया।

पार्टी में रिया चक्रवर्ती और अन्य

रोडीज फेम राजीव ने रिया के साथ हुई मुलाकात की कई तस्वीरें भी इंस्टा पर ‘My Girl’ लिख कर साझा की। राजीव की पत्नी सुसान ने भी एक ग्रुप पिक्चर शेयर की। एक ओर जहाँ रिया की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर खबरों का हिस्सा बन गईं। राजीव को रिया के साथ तस्वीरों को शेयर करना भारी पड़ गया।

जैसे ही राजीव ने फोटो शेयर किया लोग जमकर उन्हें ट्रोल करने लगे और कुछ ने उनका मजाक बनाना भी शुरू कर दिया। कुछ ने राजीव और रिया की डेटिंग की खबरें भी बनाई। अंत में तंग आकर राजीव को अपनी फोटो डिलीट करनी पड़ी। साथ ही रिया से अपने रिश्ते पर सफाई भी पेश की।

राजीव ने यह पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने कैप्शन के लिए गैर जिम्मेदाराना शब्दों का चुनाव किया और खुद के लिए दिक्कत खड़ी कर दी। रिश्ते पर सफाई देते हुए राजीव ने लिखा,  “रिया मेरी प्यारी सी पुरानी दोस्त है, और मैं उससे दोबारा मिलकर बहुत खुश हूँ, और चाहता हूँ कि वह हमेशा खुश रहे।”

गौरतलब है जमानत पर छूटने के बाद ये पहली दफा है कि रिया चक्रवर्ती ने किसी पार्टी में हिस्सा लिया हो। रिया के साथ काम करने वाले रुमी जाफरी ने इससे पहले उनके लिए कहा था कि जेल में बिताए समय ने उन्हें बुरी तरह तोड़ दिया है। उन्होंने कहा था:

यह उसके लिए एक बहुत पीड़ादायक साल रहा। बेशक साल सभी के लिए बुरा था। लेकिन उसके मामले में यह दूसरे स्तर का ट्रॉमा था। क्या आप एक मध्यम वर्गीय परिवार की किसी लड़की के एक महीने जेल में बिताने की कल्पना कर सकते हैं? इसने उसके मनोबल को पूरी तरह से तोड़ दिया है।

बता दें कि सुशांत केस में ड्रग एंगल का खुलासा होने के बाद रिया को एनसीबी ने 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। रिया पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स की खरीद-फरोख्त करने का आरोप है। पिछले दिनों उनके अलावा शौविक, सैमुअल समेत कई लोग गिरफ्तार किए गए थे। वहीं रिया को भायखला जेल में बंद किया गया था। करीब एक माह बाद उन्हें सशर्त बेल मिली थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया