आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अब हर शुक्रवार को NCB के दफ्तर में नहीं लगानी होगी हाजिरी

आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah rukh Khan) के बेटे आर्यन खान को मुंबई ड्रग्स केस (Mumbai Drugs Case) में बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अब आर्यन खान (Aryan Khan) को हर हफ्ते शुक्रवार को एनसीबी ऑफिस (NCB Office) में हाजिरी के लिए पेश होने की आवश्यकता नहीं होगी। इस संबंध में आर्यन खान ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने यह आदेश दिया है।

क्रूज ड्रग्स केस की जाँच अब दिल्ली एनसीबी के पास है। ऐसे में कोर्ट (Bombay High Court) के आदेशानुसार, आर्यन से पूछताछ और जाँच में सहयोग की जरूरत होने पर अधिकारी उसे 72 घंटे पहले नोटिस देकर बुला सकते हैं।

क्रूज शिप ड्रग मामले के मुख्य आरोपित आर्यन खान ने जमानत की शर्तों में छूट के लिए 10 दिसंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आर्यन ने कोर्ट में कहा था कि वे हर शुक्रवार को NCB के ऑफिस में हाजिरी लगाने के लिए पेश हुए हैं, इसी शर्त पर उनकी जमानत की शर्त में ढील दी जाए।

बता दें कि शाहरुख खान के बेटे ने याचिका दायर कर कहा था कि ड्रग्स मामले की जाँच अब दिल्ली NCB की खास टीम को सौंप दी गई है। इसीलिए उन्हें अब मुंबई NCB ऑफिस में पेश होने की शर्त में ढील दी जाए, क्योंकि एनसीबी ऑफिस (NCB Office) के बाहर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में उन्हें पुलिस के साथ एनसीबी ऑफिस जाना पड़ता है। इस दौरान उनके बड़ी संख्या में फोटो खींचे जाते हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया