Monday, November 18, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनरिलीज हुआ 'अवतार 2' का टीजर ट्रेलर, पानी में दिखेंगे पैंडोरा उपग्रह के अद्भुत...

रिलीज हुआ ‘अवतार 2’ का टीजर ट्रेलर, पानी में दिखेंगे पैंडोरा उपग्रह के अद्भुत नज़ारे: भारत में 5 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म, विन डीजल भी होंगे

फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून ने कहा कि पहले 'अवतार' में हम बड़े पर्दे की सीमाओं को तोड़कर आगे निकले थे। नए अवतार में हम इन सीमाओं को 3डी के इस्तेमाल से हाई डायनमिक रेंजस हाई रिजोल्यूशन और हाई प्रेम रेट के साथ और आगे बढ़ा रहे हैं।

हॉलीवुड फिल्म अवतार का सीक्वल ( अवतार 2: द वे ऑफ वाटर) का टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरून ने किया है। दिसंबर 2022 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में पैंडोरा ग्रह के खूबसूरत नजारों को दिखाया जाएगा। इसके पहले भाग में ही बताया गया था कि पैंडोरा अल्फा सेंचुरी के चाँद जैसा एक उपग्रह है।

इस ग्रह धरती की तरह ही जीवन जीने लायक पर्यावरण है। पूरी फिल्म एक परिवार के जीवन पर फोकस है। पिछली बार की तरह ही इस बार भी इस फिल्म में सैम वर्दिंगटन, नावी जेक सुली और जोई सल्डाना, नेतिरी का रोल प्ले करते दिखेंगे। हालाँकि, इस बार उनके बच्चे भी होंगे। फिल्म के ट्रेलर में नावी एक डायलॉग बोलता है कि ‘हम जहाँ भी जाएँ, ये परिवार ही हमारा किला है।’

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून ने कहा कि पहले ‘अवतार’ में हम बड़े पर्दे की सीमाओं को तोड़कर आगे निकले थे। नए अवतार में हम इन सीमाओं को 3डी के इस्तेमाल से हाई डायनमिक रेंजस हाई रिजोल्यूशन और हाई प्रेम रेट के साथ और आगे बढ़ा रहे हैं। इस बार इस सीरीज में पिछले एक्टर्स के साथ ही मिशेल यिहो, कैट विंसलेट, विन डीजल और डेविड थ्वेलिस भी नजर आएँगे। यह फिल्म भारत में इंग्लिश, तेुलगू, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म की पहली झलक लॉस वेगास के सिनेमाकॉन में 27 अप्रैल को दिखाई गई थी। अब इसका ऑनलाइन ट्रेलर रिलीज हुआ था।

दुनिया की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्मों में शुमार है अवतार

अवतार सीरीज की पहली फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी। उस दौरान इस वैश्विक बॉक्स ऑफिस यानि कि वर्ल्डवाइड पर $2.84 बिलियन (21,935 करोड़ भारतीय रुपए) के साथ दुनिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार रही है। 1997 में आई फिल्म टाइटैनिक इसके बाद दुनिया की दूसरी सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बन गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस जमीन पर दशकों से रह रहे, पास में है दस्तावेज भी… उन जमीनों पर भी वक्फ बोर्ड ने ठोका दावा: केरल के वायनाड...

तलापुझा गाँव के लोगों भेजे गए नोटिस में वक्फ संपत्ति के अतिक्रमण का आरोप लगाया गया है। जैसे ही यह खबर फैली, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

1 किमी में 4 मस्जिद, प्रशासन ने भी माना नमाज के लिए एक और इमारत की जरूरत नहीं; लेकिन जस्टिस मोहम्मद नियास ने ‘सुन्नी...

केरल हाई कोर्ट ने कोझिकोड में सुन्नी सेंटर में नमाज आयोजित करने के लिए NOC ना दिए जाने के फैसले को रद्द कर दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -