दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की महाकाव्य पर आधारित प्रेम गाथा ‘शाकुंतलम’ (Shaakuntalam) जल्द ही रिलीज होने को तैयार है। गुनसेखर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में वह रानी शकुंतला देवी की भूमिका निभा रही हैं। मंगलवार (13 सितंबर, 2022) को निर्देशक गुनसेखर (Gunasekhar) ने इंस्टाग्राम पर फिल्म को लेकर एक पोस्ट साझा किया। इसमें उन्होंने बताया कि जल्द ही ‘शाकुंतलम’ का प्रमोशन शुरू होने वाला है।
उन्होंने लिखा कि वह एक खूबसूरत प्रेम कहानी को ‘शकुंतलम‘ के माध्यम से सबके सामने ला रहे हैं। फिल्म को अंतिम रूप दिया जा रहा है और वह फिल्म के प्रमोशन के दौरान सभी से मिलने के लिए उत्सुक हैं।
सितंबर में निर्देशक गुनसेखर ने अपनी दो फिल्मों ‘हिरण्यकश्यप’ और ‘शाकुंतलम’ का अपडेट साझा किया है। निर्देशक ने अपने आगामी प्रोजेक्ट ‘हिरण्यकश्यप’ को लेकर लिखा है कि इस फिल्म को भी बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा। इस साल फरवरी में सामंथा के ‘शाकुंतलम’ के फर्स्ट-लुक पोस्टर को लॉन्च किया गया था। फिल्म की शूटिंग अगस्त 2021 में ही पूरी हो गई थी। सामंथा ने भी इस फिल्म को लेकर कहा था कि वह हमेशा से पौराणिक कथाओं, पीरियड ड्रामा और राजाओं और रानियों की दुनिया से प्रभावित रही हैं।
बता दें कि ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ महाकवि कालिदास की रचना है। यह फिल्म शकुंतला और दुष्यंत की इसी प्रेम कहानी पर आधारित है, जो महाभारत के आदि पर्व का रूपांतरण है। देव मोहन ‘शाकुंतलम’ में राजा दुष्यंत की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा बाल राजकुमार भरत के रूप में दिखाई देंगी। अभिनेता कबीर दूहन सिंह आगामी महाकाव्य नाटक में राजा असुर के रूप में दिखाई देंगे।
इनके अलावा मोहन बाबू, सचिन खेडेकर, गौतमी, अदिति बालन, अनन्या नगल्ला, और वार्शिनी सुंदरराजन भी ‘शकुंतलम’ में मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। गुना टीमवर्क्स और दिल राजू प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है, जिसमें नीलिमा गुना और दिल राजू का योगदान भी है।