मुंबई पहुँची कंगना, ऑफिस पर अब नहीं चलेगी BMC की JCB: बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाई रोक

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगाईं है (फाइल फोटो/ चित्र साभार: बॉलीवुड लाइफ)

बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंगना रनौत की संपत्ति पर BMC (बृहन्मुंबई नगर निगम) की तोड़फोड़ पर रोक लगाई है। इस मामले पर कल दोपहर तीन बजे फिर से सुनवाई होगी। बुधवार (सितम्बर 09, 2020) को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई पहुँचने से पहले ही BMC ने उनके मुंबई स्थित ‘मणिकर्णिका फिल्म्ज’ ऑफिस में कथित अवैध निर्माण में तोड़फोड़ शुरू कर डाली। कंगना के वकील ने कहा है कि BMC इस इमारत को उनके जवाब को अस्वीकर करने से पहले ही तोड़ने के लिए तैयार थी।

BMC (बृहन्मुंबई नगर निगम) की इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने BMC (बृहन्मुंबई नगर निगम) की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। BMC की टीम बुधवार सुबह ही बुलडोजर और JCB मशीनें लेकर बाँद्रा के पाली हिल बंगले पर पहुँची और कंगना रनौत के ऑफिस को गिराने लगी। इस पर कंगना ने एक ट्वीट में कहा कि मैंने कभी गलत नहीं किया और मेरे दुश्मन बार-बार यह साबित कर रहे हैं कि मुंबई अब पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) क्यों है।

कंगना रनौत मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँच चुकी हैं, जहाँ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए एयरपोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

https://twitter.com/ANI/status/1303613385263570944?ref_src=twsrc%5Etfw

BMC द्वारा कंगना रनौत का दफ्तर तोड़े जाने को लेकर कंगना ने ट्वीट कर कहा, “मणिकर्णिका फिल्म्स में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है। आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम, जय श्री राम , जय श्री राम।”

राजदीप सरदेसाई ने पूछा, कानून रिया चक्रवर्ती के अधिकार की रक्षा कब करेगा?

वहीं इंडिया टुडे के प्रोपेगेंडा पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा कंगना के ऑफिस में की जा रही तोड़फोड़ पर रोक लगाए जाने की सूचना देते हुए कहा है कि कानून राज्य के विरुद्ध नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा करता है, क्या ऐसा ही रिया चक्रवर्ती के मामले में भी होगा?

गौरतलब है कि राजदीप सरदेसाई शुरू से ही बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत में आरोपित रिया चक्रवर्ती का बचाव करते हुए उनके मीडिया मैनेजर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। कुछ ही दिन पहले राजदीप सरदेसाई ने अपने चैनल पर रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू कर उन्हें ‘क्लीन चिट’ देने का भी प्रयास किया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया