ब्रह्मास्त्र के रिलीज होने के बाद मीडिया में लगातार फिल्म की कमाई को लेकर खबरें आ रही हैं। हाल में फिल्म ने 100 करोड़ का आँकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में हर जगह फिल्म के चर्चे हैं। बढ़ा-चढ़ा कर फिल्म का कलेक्शन बताया जा रहा है और सोशल मीडिया पर चले बॉयकॉट ट्रेंड को फेल कहा जा रहा है।
हालाँकि, इन सबके बीच एक सच ये भी है 9 साल (2014-2022) लगाकर बनाई गई इस फिल्म की तुलना अगर 2 (2015-2017) साल देकर बनाई गई बाहुबली-2 जैसी फिल्मों से की जाए तो अब भी ये ‘ब्रह्मास्त्र’ कमाई के मामले में बहुत पीछे है। ये फर्क सिर्फ वीकेंड पर नहीं देखने को मिला बल्कि पहले दिन से ब्रह्मास्त्र प्रभास की फिल्म बाहुबली-2 से बहुत ज्यादा पीछे है।
(नीचे ब्रह्मास्त्र के तीन दिन का कलेक्शन और बाहुबली-2 के कलेक्शन में तुलना है।)
बता दें कि ब्रह्मास्त्र की पहले दिन की कमाई 31 करोड़ रुपए थी, जबकि बाहुबली ने पहले ही दिन 121 करोड़ कमाए थे। इसके बाद दूसरे दिन ब्रह्मास्त्र ने 35 करोड़ कमाए थे, वहीं बाहुबली 2 का इस दिन का आँकड़ा दुगना यानी 90 करोड़ था। इसी तरह रविवार को जहाँ ब्रह्मास्त्र ने 38 करोड़ कमाए वहीं इस दिन तक 93 करोड़ पर पहुँच गई थी।
इस तरह मात्र तीन में जहाँ बाहुबली-2 की कमाई 304 करोड़ रुपए के आसपास है। वहीं ब्रह्मास्त्र का कलेक्शन 104 करोड़ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे 124 करोड़ के आसपास कहा जा रहा है। लेकिन उक्त आँकड़े बॉक्स ऑफिस इंडिया की साइट से लिए गए हैं जो ब्रह्मास्त्र का अब तक का कलेक्शन 104 रुपए बताती हैं। इसके अलावा हर फॉर्मेट को मिलाकर बात की जाए तो फिल्म ने पूरे भारत भर में अब तक 118 करोड़ कमाए हैं।
गौरतलब है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को देखने के बाद कुछ लोगों ने इसकी तारीफ की थी तो कुछ ने इसे पूरी तरह डिजास्टर बताया था। बॉयकॉट ट्रेंड में रिलीज हुई इस फिल्म की सफलता पर इतना संदेह था कि लोग इस बात से भी संतुष्ट थे कि जब फिल्में 30-40 करोड़ नहीं कमा पा रहीं उस वक्त फिल्म ने 35 करोड़ कमाए हैं। इसके अलावा कुछ लोग हैं जो ब्रह्मास्त्र के भारी-भरकम कलेक्शन को झूठा कह रहे हैं।
In a time when films are struggling to cross 30-40cr lifetime at box office . #Brahmastra came and did 35 cr nett collection . Despite of so much hate and boycott on social media . Power of Good content .
— Deep Jaiswal (@deepjaiswal007) September 10, 2022
BRAHMASTRA ROARING WORLDWIDE pic.twitter.com/qgtqJbLL9G