अदालत में शराब… कपिल शर्मा शो के खिलाफ FIR, कोर्ट के अपमान का आरोप, उधर बच्चन के पान मसाला एड पर भी बवाल

कपिल शर्मा (बाएँ) के शो के खिलाफ FIR, अमिताभ बच्चन (दाएँ) के पान मसाला एड पर बवाल (फाइल फोटोज)

सेट पर शराब पीने वाले सीन का मामला सामने आने के बाद कपिल शर्मा के शो के खिलाफ FIR दर्ज की गई। उधर अमिताभ बच्चन के पान मसाला विज्ञापन पर बवाल मचा है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी स्थित डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में ‘द कपिल शर्मा शो’ के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई। सोनी टीवी पर आने वाले इस शो के खिलाफ FIR इसीलिए दर्ज की गई है, क्योंकि एक कोर्टरूम सीन को फिल्माने के समय अभिनेताओं को शराब पीते हुए दिखाया गया था।

आरोप है कि इससे अदालत व न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुँची है। CJM कोर्ट में एक वकील ने ये मामला दर्ज कराया। इस मामले में 1 अक्टूबर, 2021 को सुनवाई होगी। वकील ने कहा, “ये शो काफी मैला है। उन्होंने महिलाओं पर भी आपत्तिनजक टिप्पणियाँ की थीं। एक दृश्य में तो उन्हें कोर्ट का दृश्य फिल्माते हुए देखा गया और अभिनेता शराब पी रहे थे। ये अदालत की अवमानना है। गंदापन का ऐसा प्रदर्शन प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।”

दरअसल, जिस एपिसोड को लेकर विवाद हो रहा है उसका प्रसारण 19 जनवरी, 2021 को हुआ था। 24 अप्रैल, 2021 को इसका रिपीट टेलीकास्ट किया गया था। अधिवक्ता के अनुसार, कोर्टरूम सेट पर एक व्यक्ति को शराब के नशे में दिखाया गया है। उनके औसर, ये अदालत का अपमान है। बता दें कि लगभग 7 महीनो तक ऑफ एयर रहने के बाद 21 अगस्त को ही TKSS टीवी पर लौटा है।

https://twitter.com/ETPanache/status/1441337865158283271?ref_src=twsrc%5Etfw

उधर तम्बाकू के खिलाफ अभियान चलाने वाले एक राष्ट्रीय NGO ने अमिताभ बच्चन से अपील की है कि वो पान मसाला का विज्ञापन छोड़ें। NGO ने कहा कि इससे युवाओं में गलत सन्देश जा रहा है। ‘National Organisation for Eradication of Tobacco’ के अध्यक्ष शेखर सलकर ने पत्र लिख कहा कि चूँकि बच्चन सरकार के प्लस पोलियो अभियान के ब्रांड एम्बेसडर हैं, उन्हें जल्द से जल्द पान मसाला का विज्ञापन छोड़ना चाहिए।

https://twitter.com/ZeeNewsEnglish/status/1441087002628132876?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने कहा, “शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, अजय देवगन और हृतिक रौशन जैसे अभिनेता तम्बाकू उत्पादों के विज्ञापन में काम कर रहे हैं। इससे छात्र बड़ी संख्या में तम्बाकू का प्रयोग करने लगे हैं। सिगरेट कंपनियों ने छात्रों को निशाना बनाया है। ये चीजें कैंसर का कारण बन सकती हैं। पान भी ओरल कैसंर पैदा कर सकता है। WHO ने इस वैज्ञानिक अध्ययन को माना है, जिसमें कहा गया था कि पान से ओरल कैंसर हो सकता है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया