‘देश से मानसिक कचरा हटाना है’: रणवीर सिंह के लिए इंदौर में जमा हो रहे कपड़े, मुंबई में नंगी तस्वीरों के लेकर FIR; गिरफ्तारी की लटकी तलवार

इंदौर में रणवीर सिंह के लिए जमा किए जा रहे कपड़े (फोटो साभार: श्वेता गुप्ता का ट्विटर)

न्यूड फोटोशूट को लेकर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन में मंगलवार (26 जुलाई 2022) को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। न्यूड फोटोशूट कराने और इसे अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर करने के आरोप में आईपीसी की धारा 292 (अश्लील पुस्तकों की बिक्री, आदि) 293, 509 और आईटी एक्ट की धारा 67A के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी की माँग पहले से हो रही। ऐसे में FIR दर्ज होने के बाद अब उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

वहीं, मध्य प्रदेश के इंदौर में एक एनजीओ ने इस फोटोशूट का अनूठे तरीके से विरोध शुरू किया है। अंबिका गरबा मंडल संस्था ने रणवीर के फोटोशूट को मानसिक कचरा बताया है और इस कचरे को दूर करने के लिए लोगों से कपड़े दान करने के लिए कहा है। पलासिया थाना क्षेत्र में नेकी की दीवार करके एक जगह बनी हुई है, यहाँ लोग अपने हिसाब से कपड़े, बुक आदि दान करके जाते हैं और जरूरतमंद यहाँ से ले जाते हैं। यही एक बॉक्स रखी गई है। इस पर रणवीर सिंह की फोटो लगी है और इसमें लोग कपडे़ डाल रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पत्रकार श्वेता गुप्ता ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि रणवीर सिंह का न्यूड पोस्टर लगाकर एक बॉक्स बनाया गया है, जिस पर लिखा है, “मेरे स्वच्छ इंदौर ने ठाना है, देश से मानसिक कचरा भी हटाना है।”

संस्था के अध्यक्ष नीरज याग्निक ने बताया, “बॉक्स में जमा कपड़ों में से एक जोड़ी रणवीर सिंह को कोरियर के जरिए भेजा जाएगा। हमारा मकसद यह बताना है कि यह एक तरह का मानसिक कचरा है। इंदौर सफाई में नंबर वन है, इसलिए यहाँ कपडे़ कलेक्ट कर मैसेज दिया गया है कि मानसिक कचरे की भी सफाई जरूरी है। देश में इस तरह का कचरा नहीं चलेगा।”

गौरतलब है कि रणवीर के खिलाफ न्यूड फोटोशूट कराने के मामले में एक गैर-सरकारी संस्था ने मुंबई के चेम्बूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। श्याम मंगाराम फाउंडेशन नाम के NGO ने अपनी शिकायत में लिखा था, ”हम पिछले 6 साल से बच्चों और विधवाओं के अच्छे भविष्य के लिए काम कर रहे हैं। पिछले हफ्ते हमने रणवीर सिंह की कई न्यूड फोटोज़ वायरल होते हुए देखीं। वो तस्वीरें जिस हिसाब से क्लिक की गईं उससे कोई भी महिला और पुरुष शर्मसार महसूस करेंगे।” इस शिकायत के आधार पर अब एफआईआर दर्ज की गई है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया