सनी देओल ने शाहरुख़-सलमान सबको पीछे छोड़ा: किसी भी 15 अगस्त पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘ग़दर 2’, देखें अब तक के आँकड़े

सनी देओल की 'ग़दर 2' ने 15 अगस्त के दिन सारे रिकॉर्ड्स तोड़े

सनी देओल की फिल्म ‘ग़दर 2’ ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार (15 अगस्त, 2023) को 55.50 करोड़ रुपए का कारोबार कर के इतिहास रच दिया। ये 15 अगस्त वाले दिन किसी भी साल किसी भी फिल्म द्वारा की जाने वाली सबसे ज़्यादा कमाई है। इस तरह सनी देओल ने शाहरुख़ खान और सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया। इस तरह भारत में ‘ग़दर 2’ का नेट कनेक्शन 229 करोड़ रुपए पहुँच गया है, वो भी मात्र 5 दिनों में। फिल्म अभी थमने का नाम नहीं ले रही है और अगले वीकेंड में कमाई और बढ़ने ही वाली है।

उधर अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ ने स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों का फायदा उठाते हुए 18 करोड़ रुपए की कमाई की, जिसके बाद उसका नेट कलेक्शन 73 करोड़ रुपए पहुँच गया है। वहीं सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ भी थमने का नाम नहीं ले रही है और इसने तो इस दिन दुनिया भर में 64 करोड़ रुपए का कारोबार कर डाला। फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फ़िलहाल 416 करोड़ रुपए पहुँच गया है। उधर रजनीकांत खुद हिमालय पर महावतार बाबाजी की गुफा में 2 घंटे का ट्रेक कर के पहुँचे और वहाँ साधना की।

याद दिला दें कि ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ भी 1975 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही रिलीज हुई थी, लेकिन इसने कमाई की रफ़्तार दूसरे सप्ताह के बाद पकड़ी थी। 2012 में सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ ने 15 अगस्त के दिन रिलीज होकर 32.92 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। इसी तरह 2019 में अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ ने इस दिन 29.13 करोड़ रुपए बटोरे थे। 2018 में अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ आई थी, लेकिन इसका कलेक्शन भी उस दिन 22 करोड़ रुपए के आसपास रहा था।

शाहरुख़ खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने 2013 में 15 अगस्त के दिन 19 करोड़ रुपए से भी अधिक की कमाई की थी। ये फिल्म बाद में उस समय तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी। हालाँकि, अब ‘ग़दर 2’ की आँधी में ये सब उड़ गए हैं। ‘ग़दर 2’ अब ‘पठान’ फिल्म के 524 करोड़ रुपए की लाइफटाइम नेट कमाई के आँकड़े का पीछा कर रही है। अगर अगला वीकेंड अच्छा रहता है तो ये रिकॉर्ड भी टूट सकता है। ‘ग़दर 2’ में अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया