आमिर खान बनने वाले थे ‘मुग़ल’, लेकिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ का हश्र देख T-Series ने बंद कर दी फिल्म: फिलहाल हाथ में नहीं है कोई फिल्म

'लाल सिंह चड्ढा' बुरी तरह फ्लॉप, अब T-Series ने रोकी 'मुग़ल' की शूटिंग (फाइल फोटो)

देश की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज को स्थापित करने वाले गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मुगल’ (Mogul) बंद हो गई है। आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का हश्र देखने के बाद ‘मुगल’ को बंद करने का फैसला लिया गया है। फिल्म में गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) का किरदार आमिर खान निभाने वाले थे। लेकिन, ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) के बॉक्स ऑफिस पर धराशायी होने के बाद ‘मुगल’ के निर्देशक सुभाष कपूर ने अपनी अगली फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ शुरू करने का मन बना लिया है।

दरअसल, टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार अपने पिता के म्यूजिक मुगल बनने की कहानी पूरी दुनिया को दिखाना चाहते थे। बताया जाता है कि गुलशन कुमार भी खुद को म्यूजिक मुगल कहलाना पसंद करते थे। इस बायोपिक की स्क्रिप्ट डायरेक्टर सुभाष कपूर ने तैयार की है। वह इस फिल्म में सबसे पहले अक्षय कुमार को लेकर आए। फिल्म का पहला पोस्टर 15 मार्च, 2017 को जारी किया गया था।

अमर उजाला‘ के मुताबिक, फिल्म ‘मुगल’ के प्रोफिट के बँटवारे को लेकर अक्षय और भूषण के बीच बात नहीं बन पाई। इसके बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ‘मुगल’ में काम करने से इनकार कर दिया। उस वक्त यह बात भूषण कुमार को काफी बुरी लगी, इसलिए उन्होंने इस फिल्म में अक्षय कुमार से बड़े सितारे को लेने की ठानी। इसके बाद फिल्म में गुलशन कुमार के किरदार के लिए आमिर खान (Aamir Khan) ने भी हामी भर दी।

फिल्म को लेकर आमिर की टीम का कहना था कि वह ‘लाल सिंह चड्ढा’ का काम खत्म करने के बाद ‘मुगल’ पर काम शुरू करने वाले थे। लेकिन, इस फिल्म में पैसा लगा रही कंपनी टी-सीरीज ने इसकी शूटिंग अनिश्चित काल के लिए टाल दी है। मालूम हो कि देश में ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट के आह्वान के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बहुत बुरा हाल हुआ। थिएटर में लोगों की अनुपस्थिति को देखते हुए देश भर के कई सिनेमाघर में शुक्रवार के लिए इसके 1300 शो को रद्द कर दिए गए थे।

बता दें कि टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बायोपिक को लेकर कंपनी का उत्साह अब खत्म हो चुका है। इस साल और अगले साल की टी-सीरीज की फिल्मों की स्लेट से ‘मुगल’ का नाम भी हटा दिया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया