‘खल्लास गर्ल’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर नारंग ने बॉलीवुड के स्याह चेहरे सामने लाने की कोशिश की है। कोप्पिकर ने कहा कि उन्होंने कभी कॉम्प्रोमाइज नहीं किया, इसलिए उन्हें छोटे-मोटे रोल करने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री के कुछ बड़े प्रोजेक्ट से इसलिए बाहर कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने सिर्फ काम ही ध्यान दिया।
अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बताते हुए ईशा ने कहा कि एक प्रोड्यूसर ने उनसे कहा था कि हीरो की ‘गुड बुक’ में रहो और उससे अकेले मिलने की कोशिश करो। ईशा ने बताया कि वह इसके लिए तैयार नहीं हुईं तो उन्हें प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया। ईशा का कहना है कि इसके बाद वह छोटी-छोटी भूमिका करने लगीं।
साल 2000 के दशक के अपने दिनों को याद करते हुए ईशा कहती हैं, ”2000 के मध्य में मुझे एक प्रसिद्ध निर्माता ने बुलाया। उसने कहा कि आपको हीरो की गुड बुक में रहना होगा। मुझे नहीं पता था कि उसका क्या मतलब है। इसलिए मैंने हीरो को फोन किया। उसने मुझे उससे अकेले मिलने के लिए कहा। उस समय उन पर बेवफाई के आरोप लग रहे थे। उसने मुझे अकेले मिलने के लिए कहा। मैंने निर्माता को फोन किया और कहा कि मैं यहाँ अपनी प्रतिभा और लुक के कारण हूँ। अगर इससे मुझे अच्छा काम मिल सकता है तो यह अच्छा है। इसके बाद मुझे फिल्म से बाहर कर दिया गया।”
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ईशा ने इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद, कास्टिंग काउच और बाहरी को लेकर कहा कि बॉलीवुड में आम बात है। उन्होंने कहा कि करियर के शुरुआत में उन्हें एक बड़े प्रोजेक्ट में शामिल किया जाना था, लेकिन एक पुरानी नायिका ने कुछ लोगों को कॉल किए और फिर उनकी बेटी को उनकी जगह उस प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया गया।
ईशा का कहना है कि वह काम से बाहर कभी नहीं रहीं। आजकल OTT पर व्यस्त हैं और उनकी कई वेब सीरीज लाइन में हैं। उन्होंने कहा कि इस साल लगातार उनकी ब सीरीज रिलीज होंगी। बता दें कि 29 नवंबर 2009 में ईशा ने बिजनेसमैन और मुंबई होटेलियर टिम्मी नारंग से शादी कर ली थी। उनकी सात साल की एक बेटी है, जिसका नाम रियाना है। ईशा ने साल 2019 में भाजपा ज्वॉइन की थी।