जैकलीन फर्नांडिस को अदालत से मिली अंतरिम जमानत, ₹200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला: अब कोर्ट ने ED से माँगा जवाब

जैकलीन फर्नांडिस को अदालत से मिली अंतरिम जमानत (फाइल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अंतरिम जमानत मिल गई है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार (26 सितंबर, 2022) को 50,000 रुपए के निजी बॉन्ड पर यह मंजूर की। जैकलीन 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में आरोपित के तौर पर अदालत में पेश हुई थीं। एक्ट्रेस को 26 सितंबर, 2022 को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा गया था।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने जैकलीन की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब माँगा है। जब तक ईडी अपना जवाब दाखिल नहीं करती, तब तक उनकी नियमित जमानत के लिए याचिका अदालत में लंबित रहेगी। इस मामले की अगली सुनवाई 22 अक्टूबर, 2022 को होगी।

इससे पहले 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 14 सितंबर, 2022 को जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) से लगभग 8 घंटे तक पूछताछ की थी। एजेंसी को एक्ट्रेस के बयान में कई तरह की खामियाँ मिली थीं। दिल्ली पुलिस ने जैकलीन और पिंकी ईरानी के जवाबों में कई तरह की खामियाँ पाई थीं। पिंकी ईरानी वही है, जिसने जैकलीन को सुकेश से मिलवाया था। इसके लिए उसे करोड़ों रुपए दिए गए थे।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने 17 अगस्त, 2022 को सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस को आरोपित बनाया था। ED ने कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की थी। इससे पहले जैकलीन ने कहा था कि महाठग सुकेश ने खुद को सन टीवी के मालिक और चेन्नई के एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार का सदस्य बताया था। जैकलीन ने ईडी को यह भी बताया था कि उसे हर हफ्ते सुकेश से लिमिटेड एडिशन के परफ्यूम, हर दूसरे दिन फूल, डिजाइनर बैग, डायमंड इयररिंग्स आदि मिलते थे। वहीं, ईडी ने अपनी चार्टशीट में इस बात का जिक्र किया था कि सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेत्री को महँगे तोहफे देना कबूल किया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया