Friday, July 18, 2025
Homeदेश-समाज'जैकलीन फर्नांडिस 26 सितंबर को हाजिर हों': पाटियाला हाउस कोर्ट ने भेजा समन, जबरन...

‘जैकलीन फर्नांडिस 26 सितंबर को हाजिर हों’: पाटियाला हाउस कोर्ट ने भेजा समन, जबरन वसूली मामले में ED ने बनाया है आरोपित

कुछ समय पहले ही ED ने ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के कई फिक्स्ड डिपॉजिट जब्त किए थे। वहीं अभिनेत्री ने इस मामले में बताया था कि इन फिक्स्ड डिपॉजिट का किसी भी अपराध से कोई लेना-देना नहीं है और न ही इन्हें अवैध तरीके से खोला गया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Bollywood Actress Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) से जुड़े एक मामले में एक्ट्रेस को 26 सितंबर 2022 को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में हाजिर होने का समन भेजा गया है। इससे पहले 12 सितंबर को दिल्ली पुलिस अभिनेत्री से पूछताछ भी करेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate -ED) ने 215 करोड़ रुपए के वसूली के मामले में जैकलीन फर्नांडिस को आरोपित बनाते हुए 17 अगस्त 2022 में पूरक चार्टशीट दाखिल किया था। इस चार्टशीट का दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Delhi Patiala House Court) ने संज्ञान लिया है, जिसके बाद दिल्ली की अदालत ने अभिनेत्री को समन भेजा।

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के अनुसार, अभिनेत्री जैकलीन जानती थी कि ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) जबरन वसूली करता था। ईडी के मुताबिक, गवाहों और आरोपियों के बयानों से पता चला है कि जैकलीन वीडियो कॉल पर सुकेश से लगातार संपर्क में थी।

ईडी ने अपनी चार्टशीट में इस बात का जिक्र किया है कि सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेत्री को महंगे तोहफे देना कबूल किया है। जैकलीन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने चंद्रशेखर से 10 करोड़ रुपए के महँगे गिफ्ट भी लिए हैं।

ED ने अभिनेत्री के करोड़ों के निवेश को भी किया था अटैच

कुछ समय पहले ही ED ने जैकलीन फर्नांडिस के कई फिक्स्ड डिपॉजिट जब्त किए थे। वहीं अभिनेत्री ने इस मामले में बताया था कि इन फिक्स्ड डिपॉजिट का किसी भी अपराध से कोई लेना-देना नहीं है और न ही इन्हें अवैध तरीके से खोला गया है। उन्होंने कहा था, “ये मेरी तभी की कमाई से खोला गया था, जब पता भी नहीं था कि इस दुनिया में सुकेश चंद्रशेखर नाम का कोई व्यक्ति अस्तित्व में भी है।”

आपको बताते चलें कि जैकलीन ने दिल्ली के छतरपुर स्थित गुरुजी द्वारा स्थापित मंदिर में दर्शन किए थे और वे अपनी इन तमाम किस्म की मुश्किलों से बचने के लिए गुरु मंत्र का जाप कर रही हैं। अभिनेत्री को उनके एक करीबी ने छतरपुर में गुरुजी के आश्रम जाने की सलाह दी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी और सरकार की कोशिशें ला रही रंग, दुनिया में आठवें नंबर पर पहुँचा भारत का टूरिज्म: फ्रांस-जर्मनी को छोड़ा पीछे, ₹19+ लाख...

यह उपलब्धि पीएम नरेंद्र मोदी और भारत सरकार की नीतियों का नतीजा है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या और लक्षद्वीप ने पर्यटकों को आकर्षित किया।

पक्षी-घंटी-छिपकली की तस्वीरें, लियानपुई गाँव में पत्थरों पर छपी हैं मिजो परंपराएँ: मिजोरम के मेनहिर को घोषित किया गया ऐतिहासिक स्थल, ASI ने दिया...

लियानपुई के मेनहिर इंसानों द्वारा बनाए गए हैं और ऐतिहासिक, धार्मिक या खगोलीय उद्देश्यों से जुड़े होते हैं।
- विज्ञापन -