‘जहाँगीर व तैमूर काफी सुंदर नाम, मैं अपने जीवन को ट्रोल्स के नजरिए से नहीं देखती’: करीना कपूर

करीना कपूर ने अपने दोनों बेटों के नामों को लेकर हो रहे विरोध पर दी प्रतिक्रिया (फाइल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने पहले बेटे का तैमूर रखा था, जिसके बाद काफी विरोध हुआ था। उन पर एक विदेशी आक्रांता के महिमामंडन के आरोप लगे थे। अब उन्होंने अपने दूसरे बेटे का नाम जहाँगीर रखा है, जो एक मुग़ल आक्रांता का नाम है। इस पर करीना कपूर व उनके पति सैफ अली खान खासे ट्रोल किए गए। अब करीना कपूर ने कहा है कि वो अपने परिवार व बच्चों के नामों को लेकर ट्रोल किए जाने पर आतंकित महसूस करती हैं।

करीना कपूर ने विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ईमानदारी से कहूँ तो हमें यही नाम पसंद आए। इसमें कुछ और बात नहीं हैं। दोनों काफी सुंदर बच्चे हैं और ये काफी सुंदर नाम भी हैं। ये समझ से बाहर है कि कोई बच्चों को क्यों ट्रोल करेगा। मैं कभी-कभी आतंकित महसूस करती हूँ, लेकिन फिर हमें फोकस करना है और इससे आगे बढ़ना है। मैं अपने जीवन को इन ट्रॉल्स के नजरिए से नहीं देखती रह सकती।”

करीना कपूर की ननद सबा अली खान ने भी कहा है कि किसी भी माता-पिता को अपने बच्चों का नाम रखने व पालन-पोषण का अधिकार होता है। उन्होंने कहा कि जब कोई माँ 9 महीने तक बच्चे को अपने गर्भ में रखती हैं तो सिर्फ उसे व बच्चे के पिता को अधिकार है कि उसका क्या नाम रखे। वही निर्णय लेंगे कि बच्चा कैसे बड़ा होगा। सबा ने कहा कि बाकी किसी को भी, अन्य परिवार के सदस्यों को भी इसमें कुछ भी बोलने का कोई हक़ नहीं है।

https://twitter.com/filmfare/status/1436226305675071509?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने शुक्रवार (10 सितंबर, 2021) को गणेश चतुर्थी के मौके पर पति सैफ अली खान व बेटे तैमूर अली खान के साथ पूजा करते हुए कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इस पोस्ट पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ट्रोल्स उन्हें काफिर कह रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स उनकी पोस्ट पर ‘लानत है ऐसे मुसलमानों पर’ लिख रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया