कंगना रनौत का दावा- असलम से महेश बने हैं ‘मूवी माफिया’, पूछा असली नाम क्यों छिपा रहे: बेटे राहुल ने भी बताया था- मेरा नाम मोहम्मद रखना चाहते थे

कंगना रनौत ने किया महेश भट्ट का असली नाम असलम होने का दावा (फोटो साभारः पिंकविला/फेसबुक)

बॉलीवुड फिल्मकार महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का असली नाम ‘असलम’ है। यह दावा अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने किया है। इससे पहले खुद महेश भट्ट के बेटे राहुल ने बताया था कि उनके पिता उनका नाम ‘मोहम्मद’ रखना चाहते थे। इसी साल अप्रैल में जब आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से शादी की थी तो कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि महेश भट्ट ने बेटी को फेरों के दौरान वचन देने से रोक दिया था।

अब कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में महेश भट्ट का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। रविवार (4 सितंबर 2022) को शेयर किए गए इस वीडियो में भट्ट मुस्लिमों को संबोधित करते दिख रहे हैं। इसके साथ कंगना ने लिखा है कि बॉलीवुड फिल्मकार का असलमी नाम ‘महेश’ नहीं बल्कि ‘असलम’ है और वे इसे छिपा रहे हैं।

कंगना का कहना है कि महेश भट्ट को असली नाम का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्हें खुद को उस धर्म का नहीं दिखाना चाहिए, जिसमें वे सोनी राजदान से शादी के लिए आए हैं। साथ ही महेश भट्ट पर सभ्य भाषा में लोगों को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। कंगना ने लिखा है, “मुझे बताया गया कि महेश भट्ट का असली नाम असलम है। उन्होंने सोनी राजदान से शादी करने के लिए अपना धर्म बदल लिया। यह खूबसूरत नाम था तो इसे छिपा क्यों रहे हैं। उन्हें अपना असली नाम ही इस्तेमाल करना चाहिए और किसी खास धर्म का होने का नहीं दिखाना चाहिए।”

कंगना रनौत की इंस्टाग्राम स्टोरी

गौरतलब है कि कंगना भट्ट कैंप की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसी कैंप की फिल्म ‘गैंगस्टर’ से उन्होंने डेब्यू किया था। बताया जाता है कि भट्ट कैंप की एक फिल्म का ऑफर कंगना ने ठुकरा दिया था। उसके बाद इनके रिश्तों में खटास शुरू हुई। कंगना महेश भट्ट को ‘मूवी माफिया’ बता चुकी हैं। कई मौकों पर आलिया भट्ट पर भी तंज कस चुकी हैं।

वैसे यह पहली बार नहीं है जब महेश भट्ट पर इस तरह का आरोप लगा है। खुद उनके बेटे राहुल भट्ट ने कहा था, “मेरे पिता का नजरिया मेरे लिए कभी बहुत अच्छा नहीं रहा। वह मुझे अपने बेटे की तरह मानते ही नहीं थे और न ही वैसा बर्ताव करते थे। वह मेरा नाम मोहम्मद रखना चाहते थे। बहुत से लोगों को इस बात पर भरोसा नहीं होता, लेकिन यह सच है। वह हमेशा चाहते थे कि मेरी पहचान मोहम्मद नाम से हो। पड़ोस में रहने वाले महाराष्ट्र के लोगों ने मेरी एंग्लो इंडियन माँ से इस मुद्दे पर निवेदन किया और कहा कि महेश भट्ट के पास अपनी धर्म निरपेक्षता दिखाने के और भी मौके हैं।”

उस इंटरव्यू के दौरान राहुल ने यह भी कहा था कि अगर महेश भट्ट को ऐसा लगता है कि वह एक अच्छे मुस्लिम हैं तो उन्हें अपनी सभी औलादों के साथ एक जैसा व्यवहार करना चाहिए।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया