बॉलीवुड बनाम साउथ सिनेमा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाले डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अक्सर बॉलीवुड की फिल्मों और इस इंडस्ट्री में काम करने वाले कलाकारों पर तंज कसते रहते हैं। इस बार भी निर्माता, निर्देशक ने अपने ट्विटर हैंडल पर हिंदी सिनेमा की बिग बजट फिल्मों के सामने दक्षिण भारतीय फिल्मों की सफलता पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया, “पहला वीकेंड कलेक्शन। हिन्दी में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अभिनीत ‘जयेशभाई जोरदार’ (Jayeshbhai Jordaar) ने कमाए 11.75 करोड़ रुपए। वहीं, महेश बाबू (Mahesh Babu) अभिनीत फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ (Sarkaru Vaari Paata) ने 135 करोड़ रुपए की कमाई की। “
डायरेक्टर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK) ने लिखा, “ये 11.75 करोड़ भी फेक हैं। रियल तो 10 करोड़ भी नहीं हैं। पब्लिक ने कुत्ता बना दिया इनको।”
Ye 11.75Cr Bhi Fake hai. Real toh 10Cr Bhi Nahi Hai. Public Ne Kutta Bana Diya Inko.😁
— KRK (@kamaalrkhan) May 16, 2022
बीते दिनों बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों को मिल रही कामयाबी से खुश वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, “जिस तरह दक्षिण की फिल्में सिनेमाघरों में कमाल कर रही हैं और उत्तर भारत की फिल्में नहीं चल पा रही हैं, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड अब जल्द ही सिर्फ ओटीटी के लिए फिल्में बनाना शुरू कर देगा।”
The way SOUTH films seem to be going in theatres and NORTH films don’t seem to be going, it looks like BOLLYWOOD should be soon making films only for OTT 😳
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 13, 2022
‘केजीएफ 2’ की सफलता पर बात करते हुए राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में लिखा था, “यश स्टारर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अन्य सभी सितारों और स्टार निर्देशकों को खत्म करते जा रहा है।” राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया था, “केजीएफ चैप्टर 2 एक आँधी की तरह है, जो सभी बड़ी फिल्मों के दिग्गजों को निगल रहा है।” इसके बाद निर्माता ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “केजीएफ 2 एक काले बादल की तरह है, जो दूसरी सभी बड़ी फिल्मों पर कहर बरपा रहा है। काले बादलों का जाल सभी कलाकारों और निर्देशकों को धीरे-धीरे खत्म कर रहा है।”
. #KGF2 is like a quick sand just swallowing up all old fashioned biggies
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 12, 2022
.#KGF2 is like a large dark cloud casting a doomsday shadow on all the other big films and the black clouds torrential collections are draining all other stars and star directors
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 12, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के हाथ इन दिनों केवल निराशा ही लग रही है। एक के बाद फिल्म बॉक्स आफिस पर फुस्स हो रही है। ईद के मौके पर रिलीज हुई ‘हीरोपंती 2’ और ‘रनवे 34 के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद रणवीर सिंह स्टारर ‘जयेशभाई जोरदार’ (Jayeshbhai Jordaar) ने भी बॉक्स आफिस पर दम तोड़ दिया है। दिव्यांग ठक्कर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की हालत इतनी पस्त है कि यह पहले वीकेंड में 12 करोड़ रुपए भी नहीं कमा सकी है। वहीं महेश बाबू की फिल्म 1 वीकेंड में 160 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।
#SVP WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) May 16, 2022
CROSSES ₹150 cr milestone.
Day 1 – ₹ 75.21 cr
Day 2 – ₹ 27.50 cr
Day 3 – ₹ 28.84 cr
Day 4 – ₹ 29.12 cr
Total – ₹ 160.67 cr