‘सुशांत का लैपटॉप और हार्ड ड्राइव लेकर चली गई रिया, बैंक अकाउंट का एक्सेस था’: सिद्धार्थ पिठानी ने CBI के सामने खोले कई राज

सिद्धार्थ पिठानी ने खोला रिया का राज

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई के सामने कबूल किया है कि सुशांत, दिशा सालियन की मौत के बारे में सुनकर डर गए थे। मीडिया सूत्रों के अनुसार, सिद्धार्थ पिठानी ने जाँच एजेंसी से कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत चिंतित थे क्योंकि रिया चक्रवर्ती उनका लैपटॉप और हार्ड ड्राइव लेकर चली गई थी। रिया चक्रवर्ती ने 14 जून को उसी फ्लैट में मृत पाए जाने से 8 दिन पहले कथित तौर पर सुशांत के बांद्रा स्थित घर से चली गई थी।

मीडिया रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि रिया उनका इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर चली गई थी, जिसकी वजह से वह काफी बेचैन थे, क्योंकि रिया उनका पासवर्ड जानती थी और उनके सभी अकाउंट का रिया के पास एक्सेस था। जाँच की शुरुआत से ही सिद्धार्थ पिठानी सीबीआई की रडार पर हैं। जाँच एजेंसी द्वारा उन्हें कई बार तलब भी किया गया है और सीन के रीक्रिएट करने के लिए सुशांत सिंह राजपूत के आवास पर ले जाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता के मृत पाए जाने के बाद 14 जून को पिठानी भी सुशांत के फ्लैट में मौजूद थे।

गौरतलब है कि सिद्धार्थ पिठानी ने जाँच टीम को पूछताछ के दौरान बताया था कि 8 जून को रिया ने फ्लैट छोड़ने से पहले 8 हार्ड ड्राइव नष्ट करवाई थीं। सिद्धार्थ ने बताया था कि हार्ड ड्राइव के लिए बाकायदा आईटी प्रोफेशनल को बुलवाया गया था। लेकिन यह साफ नहीं किया कि उसे बुलाया किसने था। पिठानी के अनुसार, इस दौरान सुशांत और रिया दोनों कमरे में मौजूद थे और सब कुछ देख रहे थे। उनके अलावा डोमेस्टिक हाउसहेल्पर दीपेश सावंत और बावर्ची नीरज भी कमरे में थे।

इससे पहले सिद्धार्थ पिठानी ने समाचार चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ एक इंटरव्यू में यह स्वीकार किया था कि वह सुशांत को एक डॉक्टर के कहे अनुसार दवाइयाँ देते थे। उन्होंने कहा था, “मैंने दो गोलियाँ दीं, लेकिन मुझे नहीं पता कि वे किस चीज़ की थी।” हालॉंकि, रिया चकवर्ती से जुड़े सवाल पूछे जाने पर सिद्धार्थ बीच में ही रिपब्लिक टीवी का इंटरव्यू छोड़कर चले गए। इससे पहले उन्होंने रिया को जानने से इनकार किया था। साथ ही सुशांत के पिता केके सिंह के आरोपों को भी खारिज कर दिया था।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में स्थित अपने घर में फाँसी लगाकर जान दे दी थी, जिसके बाद से मुंबई पुलिस लगातार इस मामले की जाँच कर रही थी। वहीं, पटना में सुशांत के पिता द्वारा एफआईआर दर्ज करवाने के बाद बिहार पुलिस की एक टीम भी इस मामले की जाँच के लिए मुंबई पहुँची थी।

अब यह मामला सीबीआई के पास है। वहीं, दूसरी ओर इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी अपनी जाँच में जुटी हुई है। रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें NCB ने गिरफ्तार किया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया