वनवासी हिन्दू संस्कृति पर बनी फिल्म कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ आज पूरे भारत में धूम मचा रही है। इसके लेखन और निर्देशन करने वाले ऋषभ शेट्टी ने इसमें मुख्य अभिनेता की भूमिका भी निभाई है। उनका कहना है कि इसमें अभिनय करना उनके लिए सबसे कठिन था। उन्होंने बताया कि ‘दैव कोला’ वाले दृश्य की शूटिंग से लगभग एक महीने पहले ही उन्होंने मांसाहार का त्याग कर दिया था। बता दें कि कर्नाटक के वनवासी इस त्योहार को मनाते हैं।
फिल्म में एक दृश्य है, जिसमें ऋषभ शेट्टी की पीठ पर आग वाली छड़ी से वार किया जाता है। अभिनेता ने बताया है कि ये दृश्य एकदम वास्तविक है, ऐसे में उनकी पीठ पर जले के कई निशान भी आ गए थे। उन्होंने बताया कि हाव-भाव और एक्शन के कारण अभिनय वाला कार्य कठिन था। ऋषभ शेट्टी ने बताया कि ‘दैव कोला’ नृत्य के दौरान उन्हें शरीर पर 50-60 किलो का अतिरिक्त वजन ढोना था। ‘दैव कोला’ अलंकार के बाद वो सिर्फ नारियल पानी लेते थे, और कुछ नहीं।
इस दृश्य को फिल्माने से पहले और इसके बाद उन्हें प्रसाद खाने के लिए दिया जाता था। दिन का अंत होने तक उन्हें काफी थकावट हो जाती थी। उन्होंने बताया कि फिर भी वो काम करते थे, ताकि दूसरे लोगों की ऊर्जा कम न हो। ऋषभ शेट्टी ने कहा कि वो शूटिंग के दौरान हुई कठिनाइयों की बात नहीं करते, लेकिन अब मीडिया पूछ रही है तो उन्हें ये सब बताना पड़ रहा है। उन्होंने पीठ पर आग से दागे जाने वाले दृश्य को लेकर कहा कि भले ही ये दर्दनाक था, उनके मन में ये बात थी कि उन्हें ये करना है।
गणपती बाप्पा मोरया 🙏
— Hombale Films (@hombalefilms) October 30, 2022
Amidst the much fanfare, our #Shiva @shetty_rishab visited the #Siddhivinayak temple and sought the blessings of the divine.#Kantara @VKiragandur @hombalefilms @gowda_sapthami @HombaleGroup @AJANEESHB @actorkishore @KantaraFilm #DivineBlockbusterKantara pic.twitter.com/CFyc5WZejC
बता दें कि अब तक ‘कांतारा’ ने दुनिया भर में 275 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म की सफलता के बाद ऋषभ शेट्टी रविवार (30 अक्टूबर, 2022) को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर भगवान गणपति के दर्शन के लिए पहुँचे। वहाँ उनके कई प्रशंसक भी जुट गए, जिनके साथ उन्होंने सेल्फी ली। हाल ही में उन्होंने चेन्नई में सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात कर के उनका आशीर्वाद लिया। रजनीकांत ने उनकी फिल्म की तारीफ की और उन्हें सम्मानित किया।