तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ के फ्लॉप होने के बाद बॉलीवुड बिलबिला गया है। हंसल मेहता लोगों से सोशल मीडिया पर लड़ाई करते फिर रहे हैं और फिल्म को फ्लॉप बताने वालों पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म ने कमाई नहीं की है तो ये निर्माता तय करेंगे, दूसरे को इससे क्या मतलब? उन्होंने दावा किया कि फिल्म का कलेक्शन इसे मिले स्क्रीन्स के हिसाब से शानदार है।
Day 1 collection 72 lacs is more than decent. Hahahahaha.. rassi jal gayi bal nahi gaya!
— Rana 🇮🇳 (@RanaBharatiye) August 20, 2022
Bhai 0.72 Crore likhta aur zyada decent lagta 😂
साल 2018 में आई स्पेनिश फिल्म ‘मिराज’ की रीमेक ‘दोबारा’ (Dobaaraa) शुक्रवार (19 अगस्त, 2022) को रिलीज हो गई है। तापसी पन्नू व पावेल गुलाटी स्टारर ‘दोबारा’ को लेकर समीक्षकों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। हालाँकि, ऐसा लगता है कि बॉलीवुड फिल्मों के बॉयकॉट के बीच एक और फिल्म बॉयकॉट की बलि चढ़ गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी बातें सामने आ रहीं हैं कि ‘दोबारा’ तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के करियर की सबसे खराब फिल्मों में से एक हो सकती है। साथ ही, ऐसा भी कहा जा रहा है कि थिएटरों में दर्शकों की 2-3% उपस्थिति के कारण इस फिल्म के कई शो रद्द करने पड़े हैं।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कदेल ने ट्वीट कर बताया, “बॉक्स ऑफिस पर ‘दोबारा’ की शुरुआत बेहद खराब रही है। फिल्म केवल 2-3% ऑक्यूपेंसी हासिल कर पाईं है। जबकि, दर्शकों के न होने के कारण कई शो रद्द कर दिए गए हैं।”
#Dobaaraa is off to a DISASTROUS start at the box office, film is registering merely 2-3% occupancy while many early shows are getting canceled due to NO AUDIENCE..
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 19, 2022
तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप ने कहा था ‘प्लीज बॉयकॉट करो’
गौरतलब है कि, ‘दोबारा’ के प्रमोशन के दौरान जब फ़िल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से आमिर खान की फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ के खिलाफ चलाए गए बॉयकॉट कैंपेन को लेकर सवाल किया गया था। तब, अनुराग कश्यप ने कहा था, “मैं चाहता हूँ कि ट्विटर पर ‘हैशटैग बायकॉट कश्यप’ ट्रेंड करें।”
वहीं तापसी पन्नू ने भी अनुराग कश्यप की हाँ में हाँ मिलाते हुए कहा था, “कृपया सभी लोग हमारी फिल्म दोबारा का बहिष्कार करें। अगर आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं का बहिष्कार किया जा रहा है, तो मैं भी इस लीग में शामिल होने चाहती हूँ।” इसके अलावा इन लोगों की तरफ से यह भी कहा गया था कि “पिक्चर देखो या ना देखो, मगर बायकॉट कर दो।”
मेकर्स को लग सकता है बड़ा झटका
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ‘दोबारा’ बुरी तरह फ्लॉफ होने की स्थिति में जा रही है। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 72 लाख रुपए के आसपास की की कमाई की थी वहीं दूसरे दिन भी लगभग इतनी ही कमाई का अनुमान लगाया गया है।