पिछले कुछ दिनों में तमिल, तेलुगु, मराठी और हिंदी में चार बड़ी फ़िल्में रिलीज हुईं। हम आपको बताते हैं कि इस वीकेंड पर इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन रहा। तमिल में ‘थाला’ अजीत कुमार (Thala Ajith Kumar) की ‘वलिमै’ (Valimai), तेलुगु में ‘पॉवर स्टार’ पवन कल्याण (Power Star Pawan Kalyan) की ‘भीमला नायक’ (Bheemla Nayak), मराठी में चिन्मय मांडलेकर की ‘पावनखिंड’ (Pawankhind) और हिंदी में आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दिया। आइए, आपको बताते हैं किस फिल्म ने कितने करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
सबसे पहले बात करते हैं अजीत कुमार की ‘वलिमै’ की। इस फिल्म ने पहले 4 दिनों में दुनिया भर में 160 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। चारों दिन फिल्म का कलेक्शन क्रमशः 60, 36, 28 और 36 करोड़ रुपए रहा। ये फिल्म का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है। जबकि अकेले तमिलनाडु में इस फिल्म ने 4 दिनों में लगभग 109 करोड़ रुपए के आँकड़े को पार कर दिया। 36 करोड़ रुपए की ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने रविवार (28 फरवरी, 2022) को अकेले तमिलनाडु में 28 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
#Valimai WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) February 28, 2022
CROSSES ₹150 cr gross mark in the extended 4 day weekend.
Day 1 – ₹ 59.48 cr
Day 2 – ₹ 35.74 cr
Day 3 – ₹ 28.30 cr
Day 4 – ₹ 36.23 cr
Total – ₹ 159.75 cr#AjithKumar
अब बात करते हैं भाजपा के गठबंधन स्थित पवन कल्याण की, जो ‘जन सेना’ पार्टी के मुखिया भी हैं। राजनीति में आने के बाद भी उनका फैन बेस कम नहीं हुआ है और इसका सबूत है ‘भीमला नायक’ का मात्र 3 दिनों में दुनिया भर में 128 करोड़ रुपए का कारोबार करना। 61.24 करोड़ रुपए की ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने रविवार को 34.63 करोड़ रुपए बटोरे। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की बात करें तो अकेले इन दो राज्यों में इस फिल्म ने 87 करोड़ रुपए का आँकड़ा पार कर दिया है।
#BheemlaNayak WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) February 28, 2022
FANTASTIC opening weekend.
Day 1 – ₹ 61.24 cr
Day 2 – ₹ 32.51 cr
Day 3 – ₹ 34.63 cr
Total – ₹ 128.38 cr#PawanKalyan
अब बात करते हैं सन् 1660 के जुलाई में हुए ऐतिहासिक युद्ध पर बनी फिल्म ‘पवनखिंड’ की, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन की घटनाओं पर आधारित है। बाजीप्रभु देशपांडे की वीरता को प्रदर्शित करती इस मराठी फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड के बाद कुल 16.71 करोड़ रुपए की कमाई की है। ये बात ध्यान रखने की ज़रूरत है कि महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में अभी भी 50% ऑक्युपेंसी है, वरना फिल्म का प्रदर्शन और बेहतर हो सकता था। ये फिल्म भारत के इतिहास की सच्ची घटना पर आधारित है।
#Marathi film #Pawankhind is a SMASH HIT… Refuses to slow down in Weekend 2, fares exceptionally well…
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 28, 2022
⭐️ Week 1: ₹ 12.17 cr
⭐️ Weekend 2: Fri 1.02 cr, Sat 1.55 cr, Sun 1.97 cr.
⭐️ Total: ₹ 16.71 cr
Note: 50% occupancy in #Maharashtra. pic.twitter.com/n842j2PHHa
अंत में बात करते हैं 175 करोड़ रुपए बजट वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की, जिसे संजय लीला भंसाली ने बनाया है। आलिया भट्ट की फिल्म ने पहले तीन दिनों में दुनिया भर में 57 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। फिल्म का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 39.12 करोड़ रुपए रहा है। कंगना रनौत ने इस बात से आपत्ति जताई है कि उनकी ‘मणिकर्णिका’ (2019) को फ्लॉप बताने वाले इस हाई बजट फिल्म के कलेक्शंस को शानदार बता रहे हैं।