बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों दो बड़े अभिनेताओं की धूम है। जहाँ एक तरफ तमिल सिनेमा में ‘थाला’ (Thala) के नाम से पहचाने जाने वाले अजीत कुमार (Ajith Kumar) की फिल्म ‘वलिमै’ (Valimai) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, वहीं दूसरी तरफ तेलुगु राज्यों में ‘पॉवर स्टार’ (Power Star) कहे जाने वाले पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की मूवी ‘भीमला नायक’ (Bheemla Nayak) शानदार कलेक्शंस (Box Office Collections) के साथ नाम कमा रही है। इधर बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है, लेकिन ये दक्षिण की दोनों फिल्मों से काफी पीछे है।
‘थाला अजीत’ की फिल्म ‘वलिमै’ ने 2 दिनों में ही 95 करोड़ रुपए बटोर कर ये जता दिया कि जोसेफ विजय के मुकाबले वो कहीं से भी पीछे नहीं हैं, वहीं राजनीति में सक्रिय और भाजपा का साथ देने वाले पवन कल्याण की ‘भीमला नायक’ ने भी ये बता दिया है कि बॉक्स ऑफिस पर उन्हें कमतर आँकने वाले अभी भी गलत हैं। तमिलनाडु में ‘वलिमै’ ने तीन दिनों में 81.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया है, वहीं ‘भीमला नायक’ ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 2 दिनों में 62.14 करोड़ रुपए कमाए हैं।
अभी इन दोनों ही फिल्मों के रविवार (27 फरवरी, 2022) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस सामने नहीं आया है, ऐसे में छुट्टी के दिन इनकी कमाई में बड़ी उछाल देखने को मिल सकती है। ‘वलिमै’ ने 2 दिनों में दुनिया भर में 95.21 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। दोनों फिल्मों को अच्छी ओपेनिंग भी मिली। जहाँ पहले दिन ‘वलिमै’ ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 59.48 करोड़ रुपए बटोरे थे, वहीं ‘भीमला नायक’ की पहले दिन की कमाई 61.24 करोड़ रुपए है।
#Valimai TN Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) February 27, 2022
STRONG hold
Day 1 – ₹ 36.17 cr
Day 2 – ₹ 24.62 cr
Day 3 – ₹ 20.46 cr
Total – ₹ 81.25 cr#AjithKumar
वहीं आलिया भट्ट की मुख्य किरदार वाली हिंदी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की भी कमाई ठीक-ठाक रही है। फिल्म ने दो दिनों में भारत में 23.82 करोड़ रुपए का नेट कारोबार किया है। दावा किया जा रहा है कि रविवार को फिल्म 40 करोड़ के आँकड़े के पास पहुँच सकती है। फिल्म के पाँचवें दिन मंगलवार को महाशिवरात्रि है, ऐसे में उस दिन भी इसे छुट्टियों का फायदा मिलेगा। महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में 50% ऑक्यूपेंसी का नियम लागू है, ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट्स इसे अच्छा कलेक्शन बता रहे हैं।