जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक आज (नवंबर 13, 2019) सुबह 7 बजे से ही राजौरी के केरी क्षेत्र में गोलाबारी चालू है।
Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Keri Village of Rajouri district at about 7 AM today. Indian Army is retaliating. More details awaited.
— ANI (@ANI) November 13, 2019
मंगलवार (नवंबर 12, 2019) को भी शाहपुर, कीरनी और बालाकोट में संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ और रिहायशी इलाकों समेत सैन्य चौकियों पर भी गोले दागे गए। भारतीय जवानों ने इसका मुॅंहतोड़ जवाब दिया।
#JustIn | जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान ने आज सुबह 7 बजे राजौरी जिले के केरी गांव में सीजफायर का उल्लंघन किया। भारतीय सेना पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। https://t.co/Zn4lWf5MEY #JammuAndKashmir #ceasefireviolation pic.twitter.com/OnBxJYF2yU
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) November 13, 2019
भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की 3 चौकियाँ तबाह कर दी। इसके अलावा 3 से 4 पाकिस्तानी सैनिक मारे जाने की सूचना भी है।
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाक सेना ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय जवानों 3 चौंकियां की तबाहhttps://t.co/8crrvx6M2Thttps://t.co/KIFttlhoJ5
— ??सरकार?? (@Saffronnil1) November 13, 2019
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से क्षेत्र के गाँव कस्बा, मंधारा, कीरनी, इस्लामाबाद, गूंतरियाँ, काईयाँ, अपर शाहपुर, लोअर शाहपुर के साथ ही नियंत्रण रेखा से दूरदराज के गाँव गलीपिंडी और कंडियार तक गोले दागे गए थे। जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और लोगों ने सुरक्षित जगहों पर पनाह ली।
सीमा पर पाकिस्तान ने बरसाए गोले, जवाबी कार्रवाई में मारे गए चार पाक सैनिक, कई चौकियां तबाह#Pakistan #JammuAndKashmirhttps://t.co/eC5u2lfMVV
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) November 13, 2019
इसके अलावा बता दें, इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को जिले के कृष्णा घाटी में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए भारतीय क्षेत्र में गोलीबारी की थी। जिसमें सेना का एक जवान भी वीरगति को प्राप्त हुआ था, लेकिन भारतीय सेना की कार्रवाई में 2 घुसपैठिए भी मार दिए गए थे।