वीरगति प्राप्त भाई की बंदूक को राखी बाँधकर बहन ने मनाया रक्षाबंधन, बलिदान को किया नमन?

वीरगति प्राप्त भाई की बंदूक को राखी बाँधकर बहन ने मनाया रक्षाबंधन (फोटो साभार: ANI)

देशभर में रक्षाबंधन के त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जहाँ एक तरफ, बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा का सूत्र बाँधकर उनके मंगल की कामना करती दिखीं, वहीं एक बहन ऐसी भी है जिसने अपने भाई की बंदूक को राखी बाँधकर उसके समर्पण को नमन किया। दरअसल, पिछले साल (अक्टूबर-2018) दंतेवाड़ा में एक नक्सली हमले में असिस्टेंट कॉन्स्टेबल राकेश कौशल वीरगति को प्राप्त हो गए थे।

अरनपुर इलाक़े में हुए इस हमले में दो पुलिसकर्मी और दूरदर्शन के एक कैमरापर्सन की भी मौत हो गई थी।

https://twitter.com/ANI/status/1162041521430040576?ref_src=twsrc%5Etfw

राकेश कौशल की बहन कॉन्स्टेबल कविता कौशल को उनके भाई की जगह नौकरी मिली है। सर्विस जॉइन करने पर उन्हें वही बंदूक दी गई है, जो उनके भाई को अलॉट की गई थी।

गुरुवार (15 अगस्त) को कविता ने अपने भाई की तस्वीर के सामने बंदूक रखकर उसे राखी बाँधी। उन्हेंने कहा, “मुझे अपने भाई की जगह नौकरी मिली है। मैंने विभाग से अनुरोध किया था कि मुझे मेरे भाई की बंदूक ही दी जाए। नक्सली कायर हैं। मैं दंतेश्वरी फाइटर टीम को जॉइन करना चाहूँगी और अपने भाई की मौत का बदला लेना चाहूँगी।”

https://twitter.com/ANI/status/1162041543127175168?ref_src=twsrc%5Etfw

ग़ौरतलब है कि झारखंड के खूंटी ज़िले में 9 अगस्त को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया गया था। गुदड़ी के थोलकोबरा वन क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने काफ़ी असलाह भी बरामद किया था। ख़बर के अनुसार, एक डबल बैरल बंदूक, 315 बोर राइफ, एके-47 मैगजीन समेत कई और हथियार बरामद किए गए थे। इसके अलावा मौके से दर्जनों मोबाइल फोन भी बरामद किए गए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया