दूसरी तिमाही में शानदार 8.4 फीसदी GDP ग्रोथ: भारतीय अर्थव्यवस्था में तेज रिकवरी के संकेत, आँकड़े जारी

दूसरी तिमाही में शानदार 8.4 फीसदी GDP ग्रोथ

कोरोना संकट के बीच नरेंद्र मोदी सरकार के लिए लगातार दूसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर अच्छी खबर आई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के जीडीपी (Q2 GDP) नतीजे जारी कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में शानदार 8.4 फीसदी जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) ग्रोथ के आँकड़े सामने आए हैं, जबकि पिछले साल दूसरी तिमाही में जीडीपी में 7.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। सरकारी आँकड़ों के मुताबिक, जुलाई-सितंबर तिमाही में आर्थिक सुधार तेजी से मजबूत हुआ है।

Ministry of Statistics & Programme Implementation के आँकड़ों के मुताबिक दूसरी तिमाही (Q2) 2021-22 में जीडीपी 35.73 लाख करोड़ रुपए होने का अनुमान है, जबकि 2020-21 की दूसरी तिमाही में 32.97 लाख करोड़ रुपए रहा। वहीं, वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही यानी अप्रैल 2021 से जून 2021 में भारत की जीडीपी की ग्रोथ में 20.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी।

बता दें कि पिछले साल अप्रैल-जून के दौरान देश की जीडीपी में 24.4 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया