नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम और निर्णायक टेस्ट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के PM चाय पर चर्चा करते देख रहे मैच

स्टेडियम में पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियन पीएम एंथनी अल्बानीज (फोटो साभार: BCCI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम टेस्ट मैच आज गुजरात के अहमदाबाद में खेला जा रहा है। खास बात यह है कि मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुँचे। मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने अपने-अपने देश के क्रिकेट टीम के कप्तान को सम्मानित किया। इसके बाद एक खास वाहन में दोनों नेताओं ने स्टेडियम का चक्कर लगाया।

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मैच बेहद खास है। यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के माध्यम से 75 साल की दोस्ती का यादगार भी बन रहा है। यही वजह है कि मैच देखने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी स्टेडियम पहुँचे। उनके स्वागत के लिए स्टेडियम परिसर में विशाल होर्डिंग्स लगाए गए हैं। होर्डिंग्स पर लिखा है -“75 इयर्स ऑफ फ्रेंडशिप थ्रू क्रिकेट”। होर्डिंग्स में दोनों देशों के पूर्व और वर्तमान क्रिकेट के दिग्गजों को भी दिखाया गया है।

मैच में टॉस के लिए भी खास सिक्का बनाया गया था। जिसमें 75 वर्षों के दौरान दोनों देशों के क्रिकेट से जुड़ी यादों को दिखाने की कोशिश की गई थी। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीएम मोदी को खास तोहफा भी दिया, जिसमें दोनों देशों के 75 साल के क्रिकेट के संबंधों को दर्शाया गया है।

राष्ट्रगान के समय दोनों देशों के प्रधानमंत्री अपनी-अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ खड़े नजर आए। पीएम मोदी कप्तान रोहित शर्मा के साथ मैदान में दाखिल हुए और टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले सेशन के खेल खत्म होने तक 29 ओवरों के बाद दो विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से एक विकेट रविचंद्रन अश्विन को मिला जबकि दूसरा विकेट मोहम्मद शमी को।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया