न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने रद्द किया PAK का दौरा, टॉस से कुछ देर पहले मैदान में जाने से खिलाड़ियों का इनकार

न्यूजीलैंड टीम (साभार: बिजनेस रिकॉर्डर)

न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के साथ वन डे मैच शुरू होने से पहले खत्म कर दिया। जानकारी के मुताबिक, न्यूजीलैंड ने सुरक्षा के लिहाज से ये फैसला लिया। बताया जा रहा है कि न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस से कुछ देर पहले मैदान में जाने से मना किया और फिर खबर आई कि ये दौरा रद्द हो रहा है।

https://twitter.com/ANI/status/1438799291154239496?ref_src=twsrc%5Etfw

न्यूजीलैंड टीम ने शुक्रवार (17 सितंबर) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इसकी सूचना दी कि उनको पाकिस्तान में खतरा है। इसके बाद पीएम इमरान खान और पीसीबी के अधिकारियों ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों को मनाना शुरू किया। लेकिन टीम नहीं मानी और अब वह अपने देश लौटने को तैयार हैं।

टॉस से कुछ देर पहले मैदान में जाने से न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का इनकार (साभार ESPN)

NZC चीफ एग्जिक्यूटिव डेविड व्हाइट ने कहा, “मैं समझ सकता हूँ कि ऐसा करना पीसीबी के लिए झटका होगा, जो कि बहुत अच्छा मेजबान साबित हुआ, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च है और हमें लगता है कि यही सही विकल्प है।”

https://twitter.com/BLACKCAPS/status/1438800002042802178?ref_src=twsrc%5Etfw

पाकिस्तान की एक बार फिर वैश्विक स्तर पर बेईज्जती हुई है। इससे पहले साल 2002 में कराची में होटल के बाहर हुए बम विस्फोट के बाद न्यूजीलैंड ने अपना पाकिस्तान दौरा छोड़ दिया था। वहीं 2003 में उन्होंने 5 वनडे मैच खेले था और वही पाकिस्तान में उनका आखिरी दौरा था।

बता दें कि पाकिस्तान में सिर्फ न्यूजीलैंड की टीम को ही असुरक्षित महसूस नहीं होता बल्कि 2 साल पहले श्रीलंका के भी 11 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान आने से मना कर दिया था। उनके अंदर भी साल 2009 वाला ही भय था जब पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम की बस पर लाहौर में आतंकियों ने हमला कर दिया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया