तमाम अभिनेत्रियों के कास्टिंग काउच के बुरे अनुभव के बाद अब टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस सोनल वांगुलकर का कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस मीडिया में दोबारा चर्चा में है। उन्होंने कुछ साल पहले इसके खिलाफ आवाज उठाई थी। मीडिया में उन्होंने बताया था कि कैसे एक बुरे अनुभव का उनपर गलत असर पड़ा।
सोनल ने बताया था कि जिस समय उनके साथ ऐसा हुआ उस वक्त वह महज 19 साल की थीं और उनके साथ भद्दी हरकत करने वाले का नाम राजा बजाज है। राजा इंडस्ट्री के एक जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर और फोटोग्राफर हैं।
सोनल के अनुसार, “साल 2018 में मुझे राजा बजाज के ऑफिस में एक रोल के लिए ऑडिशन के लिए बुलाया गया। इस बात को लेकर मैं बेहद खुश थी। राजा एक फेमस डायरेक्टर और फोटोग्राफर हैं। उस वक्त मैंने ऑडिशन दिया लेकिन पूरी तरह से तैयार न होने की वजह से मैं ठीक से डॉयलॉग बोल नहीं पाई। इसके बाद उन्होंने मुझे शूट में सहायता की ताकि मैं कुछ सीख पाऊँ।”
सोनल बताती हैं कि उन्हें पहले उस शूट का हिस्सा बनाया गया जिसकी वो हिस्सा नहीं थीं। बाद में उनसे कुछ कपड़े ट्राई करने को कहे गए। इस दौरान जबरन उनकी ब्रेस्ट पर क्रीम लगाई गई। उन्हें ये अजीब लगा और मन में डर बैठ गया। लेकिन ये सिर्फ पहली घटना थी। इसके आगे भी कुछ होना बाकी था।
सोनल के अनुसार, राजा रात में उनके कमरे में जबरन घुस आए और तंत्र विद्या सिखाने जैसी बातें करने लगे, वो भी ये लालच देकर कि इससे सोनल रातोंरात सुपरस्टार बन जाएँगी। सोनल ने अपना भयानक अनुभव साझा करते हुए कहा:
“उसने मुझे कहा कि ये तंत्र विद्या मुझे उसके साथ बिना कपड़ों के करनी होगी। पूरी तरह से नग्न होकर मंत्र जाप करना होगा। जो वो बोले उसके साथ दोहराना होगा। यही नही उसने मेरे साथ जबरदस्ती भी की। मैं कुछ समझ पाती उससे पहले वो मेरी टीशर्ट उतारने लगा, लेकिन तब मैंने उसे धक्का देकर खुद को बचाया और वहाँ से भागने में कामयाब रही। मैं भागकर सीधे उस मॉडल के पास गई जिसके साथ उसकी माँ थीं।”
गौरतलब है कि सोनल वांगुलकर टीवी के मशहूर शो ‘ये वादा रहा’, ‘शास्त्री सिस्टर्स’, ‘साम दाम दंड भेद’ जैसे शो में एक्टिंग करके टीवी जगत में पहचान बना चुकी हैं। उनके साथ जब ये सब हुआ था तब सोनल ने इस मामले में राजा बजाज के खिलाफ शिकायत भी कराई थी। लेकिन राजा बजाज की बेटी और पत्नी उन्हें गलत ठहराने में लगे रहे। बेटी शीना बजाज ने अपने पिता का सपोर्ट करते हुए इसे ब्लैकमेलिंग का केस बताया था। वहीं सोनल ने कहा था कि जब उन्होंने शिकायत करवा दी थी जो सोनल से रोज फोन करके पूछा जाता था कि क्या वो पैसे लेकर ये केस वापस ले सकती हैं।